सेवाजोहार (मंडला):- मंडला जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में एक बस को रोककर उसके कर्मचारियों से गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बस मालिक के द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा से की गई है। मामले की गम्भीरता और आमजन को हुई असुविधा को संज्ञान में लेते हुए मंडला जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान में लेकर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश संबंधित थाना के प्रभारी को दिए है।
जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता ने शिकायत में उल्लेख किया है की ओमप्रकाश जायसवाल पिता विपत लाल जायसवाल एवं विकास जायसवाल ओम प्रकाश जायसवाल हम दोनों निवासी सरदार भगत सिंह वार्ड पडाव मंडला के मूल निवासी है।हमारे द्वारा लगभग 60 वर्षों से मंडला जिले में बसों का संचालन किया जा हमारी विकास ट्रैवल्स एवं ओम ट्रेवल्स के नाम से बसें संचालित होती है। कुछ बसें डिंडोरी/अमरकंटक/पेंड्रा क्षेत्र में नियमित संचालित होती आ रही है। कई सालों से रोज मंडला बस स्टैंड से रवाना होती है।
एक अन्य एटीएम ट्रेवल्स के मोटर मालिक/संचालक शेख अख्तर खान (पप्पू) तथा उनके दो पुत्र अशरफ खान व आकिब खान एवं उनके कर्मचारियों द्वारा विगत एक सप्ताह से लगातार विवाद किया जा रहा है। इनके द्वारा विवाद करते हुए गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कहा जाता है, कि तुम्हारे द्वारा गलत समय में बस का संचालन किया जा रहा है। इन बसों को तुम बंद कर दो, नहीं तो हम तुम्हारी बसों में आग लगा देंगे, मगर बस को जाने नहीं देंगे ।
5 सितंबर 2024 को प्रातः 5:30 से 7.00 बजे के बीच आकिब खान अपनी फोर व्हीलर कार से आया और हमारी बस के सामने डिवाइडर तक कार अड़ा कर हमारी बस को जाने नहीं दिया और जमकर विवाद किया।
वहीं 6 सितंबर को भी प्रातः 5:30 से 7:00 के बीच शेख अख्तर खान उर्फ पप्पू व उसके कर्मचारी सचिन कुशवाहा / सत्यम कुशवाहा/संदीप कुमार पाटिल/मनीष कुशवाहा ने रोड के बीच डिवाइडर तक बस खड़ी करवा कर हमारी बस को जाने से रोके रखा और बहुत ज्यादा विवाद करते हुए कर्मचारियों से गाली गलौज किया। उक्त घटना की पुष्टि मोबाइल के फोटो एवं वीडियो से की जा सकती है तथा बस स्टैंड में लगे शासकीय कैमरों में पूर्ण घटना की जानकारी देखी जा सकती है। इस घटना की शिकायत सूचना 100 दिल में 6 सितंबर को प्रातः हमारे कर्मचारियों द्वारा की गयी थी।
परंतु यह बात समझ में नहीं आती है, कि जिस वाहन के लिए यह लोग विवाद कर रहे है, वह बस इनकी बस के आगे संचालित होती ही नहीं है तब वहां उसे बस के लिए इनका विवाद करने का प्रश्न ही नहीं उठता है।इनके अनावश्यक व अनुचित विवाद करना से ऐसा प्रतीत होता है, कि अवश्य ही इनका उद्देश्य जबरदस्ती विवाद उत्पन्न करके बड़े दंगे का रूप देना हैं, क्योंकि ऐसे प्रयास पहले भी यह लोग कर चुके हैं।
आरोप है की एटीएम ट्रेवल्स के तीनों मालिक विगत कई वर्षों से मंडला/चाबी/डिंडोरी में ऐसी गुंडागर्दी और आपराधिक कृत्य करते आ रहे हैं, जिनकी संबंधित थानों में इनकी नामजद रिपोर्ट दर्ज है। इनके द्वारा कारित की गई घटनाओं से हमारे कर्मचारी एवं परिवार भयभीत है। अगर इन पर रोक ना लगाई गई, तो अग्रिम भविष्य में कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है। बस मालिक ने संपूर्ण मामले की जांच करते हुए अनुचित व अनावश्यक विवाद करने वाले पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है
बस मालिको में विवाद की शिकायत मिली है इस पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
रजत सकलेचा (पुलिस अधीक्षक मंडला)