सेवाजोहार (मंडला):- आदिवासी जिला मंडला के नगर परिषद बम्हनी बंजर में साप्ताहिक बाजार का ठेका जिसे दिया गया है वह विवादो में घिरता नजर आ रहा है। मनमानी और दबंगई के आरोप भी ठेकेदार और उसके कर्मियों पर लग रहे है। शनिवार के दिन लगने वाले साप्ताहिक बाजार के लिए हर दुकानदारों के लिए वृद्धि राशि निर्धारित कर दी गई है। लेकिन ठेकेदार के द्वारा 5 सितंबर को कई सब्जी दुकानदारों से अधिक राशि दबंगई पूर्वक वसूलने का मामला सामने आया है जिसके बाद प्रताड़ित दुकानदारों ने इसकी लिखित शिकायत नगर परिषद बम्हनी के सीएमओ से की है।
शिकायत कर्ता ने शिकायत पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है की वह बम्हनी बंजर साप्ताहिक बाजार में सब्जी की दुकान लगया हुआ था जो लगभग समय 5 बजे 24/08/2024 को साप्ताहिक बाजार ठेकेदार जो खुद को अपना नाम अनुरोध यादव बता रहे थे और नगर परिषद साप्ताहिक बाजार ठेकेदार हु बोल रहे थे और मेरे से जबरदस्ती 500 रु लिए है में बोल रहा था कि भैया इतना पैसा नहीं लगता लेकिन वह द्वारा गुंडागर्दी करने लगे और मुझे बाजार से सब्जी बेचने को बोलने लगे,मैं मजबूर होकर मेरी सब्जी खराब ना हो जाए कर के इसलिए बाहर न कर दे, घबराहट और डर के मारे में ने 500 रु साप्ताहिक बाजार ठेकेदार अनुरोध यादव को दे दिया नगर परिषद के साप्ताहिक बाजार ठेकेदार अगर इस तरह की गुंडागर्दी करके और अवैध वसूली कर निर्खनामा से अधिक मनमानी कर पैसे लगे तो हम गरीब परिवार का क्या होगा। हम कहां से पैसे लाते हैं कहां से क्या सब्जी लेते हैं यह हमें पता है उनको थोड़ी ना पता है वह तो आए और पैसे ले गए जो नगर परिषद रसीद क्रमांक 422-53 लिखा हुआ है जो कि मेरे द्वारा आवेदन दिया जा रहा था लेकिन ठेकेदार की कर्मचारी मुझे डराने लगे थे लेकिन आज में नगर परिषद में आवेदन के साथ-साथ अवैध वसूली की रसीद की कॉपी भी दे रहा हु ।
नगर परिषद के निरखनामा से अधिक साप्ताहिक बाजार में छोटी-छोटी सब्जी दुकानों से अवैध वसूली की जा रही है हम क़रीब घर के लोग है हम लोगो से अवैध वसूली ली जाती है जिनकी गुंडागर्दी के डर से यह हम कुछ बोल नहीं पाते है
अतः मुख्य नगर पालिका अधिकारी से निवेदन है तत्काल ही साप्ताहिक बाजार के अंदर गांधी चौक के अंदर नगर परिषद तक बैनर पोस्टर लगवा कर प्रकाशित कर दे जिससे करीब लोगो से ज्यादा पैसा न ले पाए एवं साप्ताहिक बाजार ठेका ही निरस्त कर दे और हमारा पैसा हमे वापस करवाये।
अब देखना होगा की खबर दिखाए जाने के बाद नगर परिषद बम्हनी बंजर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है।