सेवाजोहार (डिंडोरी):- आदिवासी जिला डिंडोरी से बड़ी ख़बर सामने आ रही है।
भाजपा नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला हुआ दर्ज
गाड़ासरई थाना में मामला हुआ दर्ज
बजाग जनपद के उपयंत्री फिरोज खान ने कराया मामला दर्ज
बजाग जनपद क्षेत्र की ग्राम बरगांव में दोनो के बीच हुई मारपीट,गाली गलौच और जान से मारने की धमकी की घटना
धारा 296,115(२), 351(२), 3(5) के तहत मामला हुआ पंजीबद्ध
शिकायत लेकर कल देर रात दोनों पक्ष पहुंचे थे गाड़ासरई थाना
जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते का आरोप फिरोज खान उपयंत्री बिना पैसा लिए कोई काम नही करता,फोन पर अभद्रता भाषा का आरोप,झूमा झटकी करने का आरोप