दीपक ताम्रकार की खास रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):- देश की सबसे बड़ी पार्टी कहे जाने वाली भारतीय जनता पार्टी इन दिनों तेजी से सदस्यता अभियान में जोर दे रही है। ताकि गाँव गली से लेकर शहर महानगर तक लोग ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी से जुड़े। इस अभियान में बड़े बड़े दिग्गज नेता बेहद सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी है जो इस अभियान में निष्क्रिय है।
बात अगर मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी की करें तो जिले के सात विकासखण्ड है और दो विधानसभा ,जहाँ भाजपा गाँव गाँव सदस्यता अभियान में युवा से लेकर बुजुर्गों को जोड़ने का प्रयास करते दिख रही है। इस अभियान में सभी का टारगेट भी फिक्स कर दिया गया हैं,जिसके चलते पार्टी पदाधिकारी दिन रात मेहनत कर आमजन को भाजपा की तरफ मोड़ रहे है और उन्हें सदस्य बना रहे है। हालांकि युवा वर्ग खासा प्रभावित होकर भाजपा के सदस्यता अभियान से जरूर जुड़ रहे है। इस अभियान में पार्टी पदाधिकारी और चुने हुए जनप्रतिनिधि कुछ बेहद सक्रिय है तो कुछ बिल्कुल निष्क्रिय,अच्छी बात यह है कि रोजाना का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाता है जो ऑनलाइन होता है और सोशल मीडिया में परफॉर्मेस बेस पर शेयर किया जाता है ताकि जो निष्क्रिय बैठे है वे सक्रिय हो जाये।
ताजा रिपोर्ट कार्ड 18 सितंबर तक का जारी किया गया है जिसमे टॉप 10 में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिनका परफॉर्मेस सबसे बेहतर है। टॉप टेन में शामिल लोग पार्टी पदाधिकारी भी है और जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि भी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों में कई बड़े नाम अब तक टॉप 10 में भी नही पहुँच पाए है जिनसे पार्टी को ज्यादा उम्मीद रही है। यह ऑनलाइन परफार्मेंस डिंडोरी से लेकर भोपाल और भोपाल से लेकर दिल्ली में बैठे पार्टी के आलाकमान तक पहुँच रहा है।
पार्टी के ऐसे निष्क्रिय पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि के लिए यह समय अपना बेस्ट देने का है लेकिन वे इस अभियान में शांत बैठे हुए है। सूत्र बताते है की आगामी महीनों में पार्टी के संगठन चुनाव भी होने की जानकारी है जिसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि पार्टी सदस्यता अभियान में कौन कितना सक्रिय रहा है और कितने लोगों को भाजपा से जोड़ने में कामयाबी हासिल की है।
Deepak maravi