सेवाजोहार (डिंडोरी):-
जिला न्यायालय डिंडोरी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीना आशापुरे के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण जिला न्यायधीश एस के कौशल के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला जेल में विधिक साक्षरता /सहायता शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित शिविर में असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स कौंसिल इन्दीवर कटारे ने उपस्थित बंदियों को सम्बोधित करते हुए कहा की नागरिकों को न्याय मिल सके इस हेतु भारत का संविधान 39 (a ) निर्धन, विकलांग, अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग के लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध प्राप्त करने का अधिकारी प्रदान करता है।राज्य का यह कर्तव्य है की वह इसका पालन कराये। इंदीवार कटारे ने जेल में निरुद्ध बंदियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की और उनको कानूनी जानकारी प्रदान की।शिविर का उद्देश्य जेल में निरुद्ध बंदियों को क़ानून की जानकारी प्रदान करते हुए कानूनी सहायता प्रदान करना है। इस दौरान असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स कौंसिल इन्दीवर कटारे, असिस्टेंट कौंसिल शिल्पा साहू, पैरलीगल वालेंटियर धरमसिंह, सहित जेल स्टॉफ मौजूद रहा।