Saturday, August 2, 2025

घर घर जाकर सस्ते बर्तन बेचने वाली शातिर महिलाओं की गैंग सक्रिय

डिंडोरी नगर के कई घरों में कर चुकी है हाथ साफ,रहे सावधान

सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी नगर सहित ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की एक ऐसी बाहरी गैंग सक्रिय हैं जो पुराने बर्तन और सोने चांदी के जेवर साफ करने के नाम पर महिलाओं को ठगने का काम कर रही है। नगर सहित ग्रामीण इलाको की घरेलू महिलाओं के सीधे और भोलेपन का फायदा उठाकर ये शातिर महिलाएं उन्हें नई तरीके से ठगती है।लाल घेरे में जो पीली साड़ी पहने महिला बैठी है यही लोगो को शातिराना तरीके से ठगने का काम कर रही है।

ऐसे की ठगी

शातिर महिलाओं की गैंग अलग अलग वार्डों और ग्रामों में भीड़ नही बल्कि एक या दो के ग्रुप में सस्ते बर्तन लेकर गली और मोहल्ले में जाती है। जिन महिलाओं को सस्ते बर्तन लेना होता है वे अपने घरों में इन्हे बुला लेती है फिर बर्तन बेचने के दौरान ये शातिर महिला उनसे कहती है की आपके घर में रखे पुराने बर्तन और सोने चांदी के जेवर भी चमकदार बना देंगी। इन शातिर महिलाओं की बातो में आकर पुरानी डिंडोरी के वार्ड नंबर 15 निवासी परिवार भी ठगी का शिकार हो चुका है। इन्होंने इस घर से पुराने मंगलसूत्र जो टूटा हुआ था और एक अन्य जेवर साफ और चमकदार करने के लिए दिए थे जिसे लेकर ये चंपत हो गई। यही नहीं शातिर महिलाए अपना रहवास जेल बिल्डिंग के नीचे बताती है। जिन्होंने लगभग पुरानी डिंडोरी के 10 घरों को अपना निशाना बनाया है।

अगर आपके आसपास ऐसी महिलाएं सस्ते बर्तन बेचने पहुंच रही है तो नजदीकी थाना या डायल 100 को तुरंत सूचना देकर इनके पकड़वाने में मदद कर सकते है ताकि दूसरा कोई इनका शिकार न बन सके।

नगर के जागरूक समाजसेवी हरिहर पारासर ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर इन महिलाओं की हरकत का खुलासा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे