Thursday, November 21, 2024

सीनियर राष्ट्रीय वूशु चेम्पियनशिप: देहरादून में मंडला का दबदबा बरकरार, पूर्णिमा ने जीता सिल्वर मेडल

सेवाजोहार (मंडला):-  जिला वूशु संघ सचिव माया रजक ने बताया की भारतीय वूशु संघ उत्तराखंड के देहरादून में 21 से 26 सितंबर तक 33वीं सीनियर राष्ट्रीय वूशु चेम्पियनशिप का आयोजन महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बाजवा एवं भूपेंद्र सिंह बाजवा भारतीय वूशु संघ के सीईओ सोहेल अहमद ने शनिवार को महाराणा प्रताप स्टेडियम में किया।

मध्यप्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष एन के त्रिपाठी बताया कि स्पर्धा में मध्यप्रदेश से 42 खिलाड़ियों का दल भारतीय वूशु संघ की सचिव एवं कोच विश्वामित्र आवार्डी के मार्गदर्शन में भाग लिया।  प्रतियोगिता मंडला जिले से दो खिलाड़ी पूर्णिमा रजक एवं तूषार झरिया मध्यप्रदेश टीम में भाग लिया।  6 से 8 सितंबर को सिवनी में आयोजित राज्यस्तरीय वूशु चेम्पियनशिप में इन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय वूशु चेम्पियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का किया था । इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की 40 इकाइयों से 1200 से अधिक प्रतिभागियों हिस्सा लिया, जिसमें विभिन्न राज्यों की अर्ध सैनिक बलों की टीम भी शामिल हुई ,वहीं अपने प्रदर्शन की लय को बरकरार रखते हुए पूर्णिमा रजक ने हर वर्ष की तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता।
मध्यप्रदेश प्रदेश वूशु दल ने कुल 11 पदक जीते 2 स्वर्ण,3 रजत,6 कांस्य पदक अपनी झोली में डाले खेल प्रेमियों एवं नगरवासियों ने पूर्णिमा की जीत पर बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे