सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिला के करंजिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत चोरा दादर में जंगल मार्ग पर एक बस अचानक से पलट गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बस क्रमांक एमपी 65 zb 7441 जिसका रूट कही और से था लेकिन शनिवार को यह किसी दूसरे रूट से आ रही थी और दुर्घटना का शिकार हुई है। सूत्र यह भी बताते है की इस बस के मालिक ने सवारी पलटी में यह बस गंतव्य से रवाना की थी जिसके परमिट की जांच होना आवश्यक है। यह बस गहरवार ट्रेवल्स के नाम से अनूपपुर जिले से चलती है। वही घटना की सूचना मिलने पर गोपालपुर चौकी प्रभारी प्रकाश श्रीवास मौके के लिए रवाना हुए है अब जांच के बाद सारी स्थिति साफ होगी की क्या वाकई बस के परमिट और रूट में गड़बड़ झाला था या बस सही चल रही थी।