सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस के निर्देश पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोषी रामजी साहू ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश के राज्यपाल के नाम एसडीएम डिंडोरी रामबाबू देवांगन को ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में उल्लेख हैं कि आज प्रदेश में बालिकाएँ लाइली बहनें असुरक्षित है जिस प्रकार से आए दिन भाजपा के शासनकाल में इस प्रकार की घटनाएँ हो रही है यह बेहद लज्जा और राक्षसी प्रवृत्ति की पराकाष्ठा को प्रदर्शित करता है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है आज प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से नाकाम हो रही है स्कूलों, स्कूल वेन एवं अन्य क्षेत्रों में आए दिन नाबालिक बच्चियों, महिलाओं के साथ हो रहे यौनशोषण व हाल ही में भोपाल में बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म एवं हत्या से समाज शर्मसार हुआ है।
अतः प्रदेश के मुख्यमंत्री का इस्तीफा लेकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग महिला कांग्रेस करती है।