सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 04 नवम्बर से 09 नवम्बर 2024 तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया। जिसके तहत जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन से पुलिस विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, नगर परिषद डिंडौरी सहित अन्य विभागों के समन्वय से आज शनिवार को कलेक्ट्रेट खेल परिसर से कलेक्ट्रेट तिराहा, भारत माता चौक, बस स्टैण्ड अवंती चौराहा होते हुए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण तक मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ।
कलेक्ट्रेट खेल परिसर से मैराथन दौड़ को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय नीना आशापुरे, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें सचिव/जिला न्यायाधीश शिवकुमार कौशल, प्रथम जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार डांगी, तृतीय जिला न्यायाधीश कमलेश सोनी, सीजेएम चंदन सिंह चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्कर्षराज सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट रिया डेहरिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहसिना खान, अस्टिंट डिफेंस काउंसिल इंदीवर कटारे, .यातायात प्रभारी , सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी, प्राचार्य एस.के. द्विवेदी, खेल प्रशिक्षक चेतराम अहिवार, आरती सौंधिया, सुनीता धुर्वे, श्रीमती लक्ष्मी बनावल सहित समस्त न्यायालयीन स्टॉफ व अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली विद्यार्थी एवं उपस्थित रहे।
मैराथन में विजेता रहे बालक वर्ग में प्रथम स्थान वीरेन्द्र करपेती, द्वितीय स्थान सुरेन्द्र तेकाम व तृतीय स्थान शीतल सिहं मरावी ने प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अमीशा कुशराम, द्वितीय स्थान पूजा श्याम, तृतीय स्थान संध्या मरावी ने प्राप्त किया। इन विजेताओं को मुख्यातिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयोजित शिविर में सचिव/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमार कौशल ने बताया कि म.प्र राज्य विधिका सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार पुरें प्रदेश के प्रत्येक जिले में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह 04.11.2024 से 09.11.2024 तक मनाया।
उक्त कार्यक्रम का समापन आज मैराथन दौड के समापन किया गया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में विधिक सेवा के संबंध में प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जो सभी आमजन के लिए 12 नवम्बर 2024 तक समय सुबह 11ः00 से शाम 4:00 बजे तक खुल रहेगी।