सेवाजोहार (डिंडोरी):- भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी में किसान हित के लिए लगातार कार्य कर रही है । किसानों को हर संभव सुविधाएं मिले जिसके लिए संघ समय-समय में जिला प्रशासन के साथ बैठक कर समन्वय बनाने का कार्य भी करती है । किसानों को समय में खाद, बिजली, पानी, आनाज का विक्रय सहित विभिन्न शासकीय योजनाओ का लाभ मिले जिसके लिए संघ अपने स्तर पर किसान-चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक करने के काम कर रही है ।
किसानों ने संघ से शिकायत की थी जिला डिण्डौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत, जनपद,कृषि,राजस्व समेत कई विभाग में स्थानीय कर्मचारी सालों से एक ही स्थान में पदस्थ है जिसके कारण किसानों को योजनाओ का लाभ नही मिलता है वल्की अपने चहेतों को लाभ पहुंचाते है । इस विषय को भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने गंभीरता से लेकर आज जिला कलेक्टर से मुलाकात कर पत्र दिया है, जिला प्रशासन ने अस्वाशन दिया है की जल्द ही कार्यवाही होगी ।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, तहसील अध्यक्ष खमोश चंदेल, सदस्य मनोज चक्रवर्ती, लोकेश साहू आदि किसान रहे उपस्थित।