मंडला : उपनगर महाराजपुर थाना क्षेत्र के हनुमानजी वार्ड निवासी संदीप ताम्रकार घर से 13 दिसंबर की दोपहर बिना बताए कही चले गए है।संदीप ताम्रकार बर्तन व्यवसाई है जिनकी दुकान कारीकोन में है। उनका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। परिजनों ने आस पड़ोस और रिश्तेदारों से खोज खबर ली लेकिन संदीप का कही पता नही चल पाया है। तब जाकर परिजनों द्वारा महाराजपुर थाना में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। संदीप शुक्रवार की दोपहर से अपने घर से बिना बताए कही चले गए है,परिजन बेहद चिंतित है अगर आपको कही भी संदीप ताम्रकार के बारे में पता चले तो नीचे दिए नंबर में जानकारी दे,धन्यवाद
नाम संदीप ताम्रकार उम्र ४४ वर्ष कद 5.7″ रंग सांवला जिसने नीले रंग की जींस, स्लेटी रंग की शर्त एवं नीले रंग की जैकेट पहन रखी हैं, दिनांक 13/12/24 दोपहर 1.30 से लापता हैं ।
सौरभ ताम्रकार (छोटे भाई) : 9407098996