मामला नगर के डॉक्टर मनु चौकसे से जबरन मारपीट एवं वसूली का
सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिला दवा विक्रेता संघ के द्वारा मंगलवार की दोपहर डिंडोरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह को एक धन्यवाद ज्ञापन सोपा है इस ज्ञापन के माध्यम से दवा विक्रेता संघ द्वारा जानकारी दी है कि विगत दिनों 22 दिसंबर की रात्रि नगर के डॉक्टर मनु चौकसे को रोक कर मारपीट कर राशि की वसूली और जान से मारने की धमक जैसी घटना घटित की गई, जिससे नगर के डॉक्टर और दवाई विक्रेता भयभीत है ।
इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई जिनमें निर्देशन में एसडीओपी और कोतवाली टीम ने मिलकर आरोपी साजिद खान और वाजिद खान को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जिला दवा विक्रेता संघ ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है और तत्काल कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापन सोपा है।
वही जानकारी अनुसार दोनो आरोपितों में से एक आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी पुलिस कर्मी से मारपीट की घटना की जा चुकी है जिस पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि दोबारा ऐसी घटना करने के पूर्व कई बार सोचे।