Friday, August 1, 2025

साल के पहले दिन ही शराब तस्कर बजाग पुलिस के हत्थे चढ़े, ईको कार सहित 14 पेटी शराब जब्त।

सेवाजोहार (डिंडोरी):- पुलिस कप्तान वाहनी सिंह के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों की धड़पकड़ तेज कर दी गई है। नए वर्ष के पहले दिन ही जिला के थाना बजाग पुलिस द्वारा ग्राम तरच में वाहन चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान मारुति सुजुकी ईको कार ग्रे रंग की गाड़ी नम्बर CG10U8823 आयी जिसे हमराह स्टाफ की सहायता से रोका गया, गाड़ी में एक व्यक्ति बैठा मिला, वाहन को चेक किया गया जिसे अन्दर खाकी रंग के कार्टून मिले जिनमें अवैध शराब रखी मिली ,उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई जो पूछताछ में अपना नाम पप्पू उर्फ मायाराम वालरे पिता सम्पत सिंह वालरे उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम तांतर थाना बजाग जिला डिण्डौरी का होना बताया ।

जिसके कब्जे में रखी देशी मदिरा प्लेन 12 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 नग एवं 01 पाव में 180 एमएल कुल 600 पाव में 108 लीटर प्रत्येक की कीमत 80 रुपये कुल कीमत करीबन 48,000/ रूपये है, जीनियस व्हीस्की एक पेटी में 50 पाव 01 पाव में 180 एमएल, प्रत्येक पाव की कीमत 150 रूपये कुल 09 लीटर कीमती करीब 7500 रूपये है, जीनियस रम एक पेटी में 50 पाव एक पाव में 180 एमएल प्रत्येक पाव किमती 150 रूपये कुल 09 लीटर कीमती करीबन 7500/ रूपये है एवं एक सूजूकी ईको ग्रे रंग की गाड़ी नम्बर CG10U8823 कीमती 4,00,000/ कुल शराब 126 लीटर कीमती 63,000/ समक्ष गवाहान के मुताबिक जप्ती पत्रक के दिनांक 01/01/2025 के 14/27 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत थाना बजाग में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय पेश किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमृत तिग्गा , उपनिरी. अशोक तिवारी, एएसआई रमेश कुड़पे,प्रआर. 107 गोविंद मार्को , आर. 33 कपिलदेव, आर. चालक 387 आकाश अहिरवार शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे