आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अब्दुल करता था आदिवासी महिला को ब्लैकमेल
दीपक ताम्रकार की खास रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी) :- मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में किस कदर से आदिवासी महिलाओं की मजबूरी और भोलेपन का फायदा उठाकर उनके साथ ठगी की जाती है उनका शारीरिक शोषण किया जाता हैं इसका ताजा मामला जिले के कोतवाली थाना में सामने आया है। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र ने रहने वाली आदिवासी महिला की शिकायत पर आरोपित अब्दुल एजाज कुरैशी के खिलाफ बीएनएस सहित विभिन्न के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को बिना देर किए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया है की एक महिला ने ग्राम धनुआसागर निवासी अब्दुल एजाज कुरैशी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी की आरोपित उसे पहले सरकारी नौकरी में लगवाने का झांसा दिया था फिर जब महिला उसके झांसे में आ गई तब उसने उसके भोलेपन का फायदा उठाते हुए उसके साथ वर्ष २०२३ से लगातार दुष्कर्म करता रहा।महिला ने बताया की अब्दुल एजाज कुरेशी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है जिसके जरिए वह ब्लैक मेल कर उसका आए दिन शारीरिक शोषण करता रहा,महिला को जब पता चला की अब्दुल एजाज कुरैशी उसके सीधे पन का फायदा उठा रहा है और नौकरी नहीं लगवा रहा तब उसने कोतवाली थाना में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित अब्दुल एजाज कुरैशी के विरूद्ध अपराध क्र. 4./25 धारा 64,64(2)(m)351,BNS avm 3(1)(w)(ii), 3(2)(va) st/sc का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी अब्दुल एजाज कुरैशी पिता अब्दुल बहाब निवासी धनुवासागर को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी के विरुद्ध जेल वारंट बनने पर जिला जेल डिंडोरी दाखिल किया गया ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नागपुरे महिला उप निरीक्षक त्रिवेणी मसराम सउनि अरुण पटेल कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।