सेवाजोहार (डिंडोरी):- दिनांक 05/01/2025 को ग्राम खुडिया मढई व्यवस्था के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाईस्कूल मैदान, पानी टंकी के पास खुडिया में कुछ लोग झंडा मुंडा (जुआ) का खेल खिला रहे है कि सूचन तस्दीक पर चौकी प्रभारी अमरपुर ए एस आई अतुल हरदहा द्वारा मौके पर स्टाफ के रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर साक्षी के साथ पहुंच कर देखने पर कुछ लोग मोबाइल टार्च के उजाले पर हाई स्कूल मैदान पानी टंकी के पास मे गोटिया के चिन्हों पर व फट्टों के चिन्हों पर रूपये से हार जीत का दाव लगाकर रूपये पैसो से जुआ खिलाते हुये मिले जो कुछ लोग अंधेले का फायदा उठाकर भाग गये तथा 05 व्यक्ति जिन्हे पकड कर नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम (1) विनोद कुमार पिता श्याम सुन्दर यादव उम्र 35 साल निवासी चांदकिकरिया थाना समनापुर (2) अंकेश कुमार पिता द्वारका सिह प्रजापति उम्र 27 साल निवासी पिण्डरूखी थाना गाडासरई (3) रामप्रसाद पिता ननसू लाल विश्वकर्मा उम्र 37 साल निवासी चांदकिकरिया थाना समनापुर (4) तिलोक राम पिता केहर सिह प्रजापति उम्र 22 साल निवासी डुंगारिया चौकी अमरपुर (5) राजेन्द्र पिता रामकुमार धुर्वे उम्र 30 साल निवासी चांदकिकरिया थाना समनापुर जिला डिण्डौरी बताये उक्त सभी व्यक्तियो से जिनके कब्जे से तीन नग लकडी के गोटिया, एक चिन्ह वाला फट्टा, एक डब्बा, कुल नगदी 4200 रूपये जप्त किया गया । आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी अमरपुर सउनि अतुल हरदहा, सउनि अशोक उसराठे, प्रआर0 366 संतोष कुमार मरावी, प्रआर0 232 सुदेश कोकडिया, आर0 59 अजीत कुमार, आर0 156 उमेश प्रसाद मार्को, गौ०सै० केहर सिह की सराहनीय भूमिका रही।