एक कर्मचारी को उठाकर कर ले गए : आरोप
सेवाजोहार(डिंडोरी):- आदिवासी जिला डिंडोरी में करंजिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर मार्ग पर बने रेत चैकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों से गाली गलौच कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बनाया और वायरल कर दिया। बता दे कि घटना 4 जनवरी 2025 की बताई जा रही हैं। शिकायतकर्ता ने इसकी लिखित शिकायत करंजिया थाना में की हैं।
शिकायत पत्र के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि कर्मी सुरजीत सिंहः बेदी की रेत कंपनी में काम करते है दिनांक 4 जनवरी की शाम 6 बजे गोपालपुर रोड पर बने रेत के चैकपोस्ट पर कुछ लोग आए और कर्मचरियों से गंदी गंदी गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी।चैकपोस्ट में कर्मियों के रखे बैग,गैस सिलेंडर,नकदी रुपये ओर चैकपोस्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर ले गए। मारपीट करने वालों के नाम का भी शिकायत कर्ता ने उल्लेख किया है जिनमें जनपद अध्यक्ष करंजिया चरण सिंह धुर्वे,शंकर पट्टा,सहित 15 करीब अन्य लोग दो स्कोर्पियो व एक पिकअप वाहन गाड़ी जो पाटन गाँव की बताई गई है में आये थे। कर्मचारियों में एक कर्मी को मारपीट करने वाले उठाकर ले गए है,चैकपोस्ट के तैनात कर्मियों ने करंजिया पुलिस न्याय की गुहार लगाते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है की चार पहिया वाहन से आए सभी लोग चैकपोस्ट बनाए जाने से खासे नाराज थे और कर्मियों को पूर्व में भी वहा से जाने को कहा था। लेकिन कर्मी ने गए जिससे बौखलाए जनपद अध्यक्ष चरण सिंह और जनपद सदस्य मधुवन सिंह ने रेत चेकपोस्ट कर्मी से मारपीट शुरू कर दी,वही उसके साथ आए कुछ लोगों ने रेत कर्मीचारी को दौड़ाते हुए खदेड़ा भी है जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है।