सेवाजोहार : मकर संक्रांति पर्व के चलते नर्मदा के सभी तटों पर उत्सव आयोजन किये गए। इसी कड़ी में शाहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मालपुर में भी नर्मदा तट किनारे मेले का आयोजन पंचायत द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत मालपुर द्वारा इस मेले में वाहन स्टैंड का ठेका अमेरा निवासी व्यक्ति को दिया गया। वाहन मालिकों ने आरोप लगाया है कि मेले के नाम पर वाहन चालकों से ठेकेदार और कर्मचारियों द्वारा जमकर अधिक राशि की अवैध वसूली की गई। हैरत की बात तो यह रही कि जब एक वाहन चालक ने इसकी शिकायत नजदीक खड़े पुलिस कर्मी से करनी चाही तो उल्टा पुलिस कर्मी उन्हें ज्ञान देने लगे। नेटवर्क समस्या के चलते वाहन चालक ने डायल 100 और 181 में अपनी शिकायत दर्ज नही करा पाए लेकिन घटना का फोटो वीडियो जरूर बना लिया।
आरोप यह भी लगे है कि जो वाहन मेले ने जाकर उस मार्ग से सक्का जाने निकले थे तो बाहरी जिलों की गाड़ी के नंबर प्लेट देखर वाहन स्टैंड ठेकेदार ने 500 रु तक वसूले और पर्ची में रुपये अंकित नही किये। अब यह मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।वही मालपुर पंचायत की भी जमकर थू थू हो रही है। वही अब देखना होगा की मामला सामने आने के बाद वाहन स्टैंड ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्यवाही होती हैं !