झूठ का सहारा काम न आया,सच ने किया पर्दाफाश
सेवाजोहार (डिंडोरी):- क्या प्रेरणा मर्सकोले,करप्शन और विवाद तीनों का आपस में गहरा गठजोड़ हैं ? यह सवाल इस लिए भी क्योंकि सूत्र बताते है कि जहां जहां प्रेरणा मर्सकोले पदस्थ रही हैं उनके साथ इन दोनों मामलों को जोड़कर मीडिया में खबरें सामने आई हैं जिसके चलते प्रेरणा को उन जिलों से जल्द जाना पड़ा हैं! फिर चाहे मामला छिंदवादा जिले के जुन्नारदेव का हो या श्योपुर जिले का,वही गूगल में खाली परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले लिखेंगे तो पूरी हेडलाइन के साथ पेपर की कटिंग दिखाई दे जायेगी। अभी ताजा मामला महिला बाल विकास विभाग परियोजना डिंडोरी का खासा सुर्खियों में आया है जहा मेडम प्रेरणा के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेहद ही गंभीर शिकायत और चौकाने वाले आडियो और वीडियो बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को दिए थे । कलेक्टर हर्ष सिंह के संज्ञान में मामला सामने आने के बाद जांच टीम गठित की गई थी,जांच में कई बातों का खुलासा भी हुआ कि कैसे प्रेरणा मेडम अपने खास सहयोगी कर्मी गिरीश वास्पे के साथ मिलकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को लगातार किसी न किसी बात पर कार्यवाही की आड़ में लूटने का काम कर रही थी। हैरत की बात तो तब सामने आई जब महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने यह बताया की सफाई किट देने के लिए कोई निर्देश विभाग से मिले ही नही और न ही राशि मांगने के आदेश थे।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के कर्मी गिरीश वास्पे को निलंबित कर दिया है तो वही प्रेरणा मर्सकोले के खिलाफ कार्यवाही को लेकर जबलपुर कमिश्नर को पत्र लिखा है,जहा से जल्द ही निलंबन की कार्यवाही सुनने को मिल सकती है।
गौर करने वाली बात तो यह है की महिला अधिकारी होकर प्रेरणा निचले स्तर पर पदस्थ महिलाओं पर सौम्य भाव रखने की बजाय इन पर हिटलर की तरह बर्ताव करती रही जिससे महिला कार्यकर्ताओं में भय का माहौल बना रहा। वही कुछ महिला आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने हिम्मत जुटाकर प्रेरणा और गिरीश को बेनकाब कर सराहनीय कार्य किया है।
सूत्रों के बताए अनुसार प्रेरणा मर्सकोले ने खुद को प्रशासनिक कार्यवाही से बचाने के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ झूठी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई ,इतना ही नहीं प्रेरणा ने नेता गिरी का भी सहारा लिया ताकि करप्शन का मामला दब जाए लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हिम्मत के आगे प्रेरणा बेनकाब हुई पर कार्यवाही प्रस्तावित है।