Friday, August 1, 2025

समनापुर थाना क्षेत्र के शातिर चोरों ने उड़ा रखी थी पुलिस की नींद,अब जाकर पकड़ाए, देखें कहा कितनी चोरी की

सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में हुई लगातार चोरी से जहां पुलिस की नींद हराम थी तो वही पुलिस की गस्त पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। आखिरकार समनापुर पुलिस को चोरों को पकड़ने में सफलता हाथ लग गई है। प्रार्थी बसंत राय निवासी बाजार मोहल्ला बम्हनी रोड समनापुर की रिपोर्ट पर अप. क्र. 459/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस दिनाँक 21/11/2024 को प्रार्थिया संजूवती मरावी निवासी गंगूटोला समनापुर की रिपोर्ट पर अप. क्र. 473/24 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस., दिनाँक 05/12/2024 को प्रार्थी ज्ञानेश्वर वर्मन निवासी टेकरी मोहल्ला समनापुर की रिपोर्ट पर अप. क्र. 506/2024 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं दिनाँक 21/01/2025 को प्रार्थी रामगोपाल मरावी निवासी ग्राम लदवानी हाल निवासी गंगूटोला समनापुर के द्वारा स्वयं के सूने घर के अन्दर खड़ी मोटर सायकल क्रमाँक MP 20 ZS 4306 का पेट्रोल टंकी से पेट्रोल निकालकर आग लगा देने एवं घर के अन्दर रखे सामानो की चोरी होने की रिपोर्ट पर जाँच उपरान्त अप. क्र. 38/2025 धारा 331(4),305(a),326 (g), 3(5) बीएनएस. का अपराध अज्ञात चोरो के विरूध्द कायम कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चोरी के आरोपियो की पता तलाश के दौरान निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर के कुशल नेतृत्व में थाना समनापुर से स्‍पेशल पुलिस टीम गठित कर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र मे अलग – अलग पुलिस टीमो के माध्यम से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से अज्ञात आरोपीगण की तलाश शुरू की गई जो संदेही – 01. कृष्णकुमार उर्फ भूरा तिवारी पिता अरविन्द तिवारी उम्र 30 वर्ष 02. सुरेन्द्र डोंगरे पिता राजेन्द्र डोंगरे उम्र 32 वर्ष 03. वैभव उर्फ बादल पिता संजय डोंगरे 18 वर्ष 04. साजन उर्फ सुख्खा कुलस्ते पिता राजाराम कुलस्ते उम्र 18 वर्ष सभी निवासी ग्राम समनापुर को थाना समनापुर लाकर उक्त मामलो में हुई चोरी गये सोने चाँदी के जेवरातो के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जो अलग – अलग दिन योजनाबध्द तरीके से रैकी कर सूने घरो में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए दिनाँक 06/11/24 के रात्रि 12.00 बजे बसन्त राय के सूने घर पीछे का दरवाजा तोडकर अन्दर घुसकर एक सोने की लाकेट , एक जोडी सोने का झाले, चांदी की डोरा फैंसी, चाँदी के हाफ करधन , चाँदी के छलबल , दिनाँक 16/11/24 की रात्रि 01.00 बजे संजूवती मरावी के सूने घर का ताला तोडकर घर के अन्दर से एक बोरी में रखे चावल , एक बोरी में रखे गेंहूँ , दिनाँक 04/12/24 को रात में 02.30 बजे ज्ञानेश्वर वर्मन के सूने घर का ताला तोडकर पायल और 800/- रूपये और चिल्लर पैसे नगदी, एक रियलमी पैडमनी कम्पनी का टेबलेट, एक की पैड मोबाईल, एक इण्डेन कम्पनी का गैस टंकी , गोदरेज कम्पनी का सीसीटीव्ही कैमरे का स्टेप बाक्स एवं दिनाँक 21/01/25 को रात्रि 02.00 बजे रामगोपाल मरावी के सूने घर का ताला तोंडकर घर के अंदर खडी मोटरसायकल टीव्हीएस रोनिंन कंपनी क्रमांक एमपी 20 जेडएस 4306 को मोटर सायकल की टंकी से पेट्रोल निकालकर आग लगाकर जला देना तथा बैग में रखे रियल मी कम्पनी का टेबलेट , दो इण्डेन कम्पनी का गैस टंकी को चोरी करना तथा चुराई गई सोने , चांदी के जेवरात आपस में बंटवारा कर बेंचने के लिए छुपा कर रखना बताये जिनसे चोरी गये सामाग्रियो की बरामदी किया गया तथा आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया ।

विशेष भूमिका – निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी थाना समनापुर , उनि. पारस यादव , सउनि. राजेश यादव, प्रआर. 365 भारत बसन्त , प्रआर. 297 कृष्णपाल सिंह , प्रआर. 171 अमित पाण्डेय, प्रआर. 175 सहमेन मरावी , प्रआर. 19 पवन धुर्वे ,प्रआर. 315 खलेश्वर पन्द्राम, प्रआर. 214 बालकरन परस्ते, आर. 78 सियाराम मरकाम , आर. 362 आशीष घरडे , आर. 331 दिलीप सनोडिया, आर. 236 गोकुल पाटीदार , चा.आर. 382 हेमन्त नखाते की विशेष भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे