चार करोड़ का मशरुका बरामद
सेवाजोहार (डेस्क):- राजेश सिंह भदौरिया, एसपी एसटीएफ भोपाल ने जबलपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बड़ा खुलासा किया है। राजेश सिंह ने अवैध नशे का कारोबार और जानवरों का शिकार करने वालों का बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने बताया की आरोपियों के पास से 1 टन से ज्यादा गांजा, 50 एक्सक्लूसिव बम, एक दर्जन गाड़ियां समेत चार करोड़ का मशरुका बरामद किया गया है।आरोपित खाने की चीजों के अंदर बम लपेटकर करते थे जानवरों का शिकार,वही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में करते थे टाइगर का शिकार। यही नहीं आरोपियों से बड़ी मात्रा में जानवरों का शिकार करने के धारदार हथियार बरामद किया गया हैं।
आरोपित उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते लाकर एमपी के बॉर्डर एरिया में छिपाते थे गांजा,मंडला, डिंडोरी, कटनी और अनूपपुर जिलों में चल रही थी आरोपियों की सर्चिंग कर रही थी। एसटीएफ की टीम पिछले 31 जनवरी से कर रही थी आरोपियों की रेकी। जंगल में डेरा बनाकर आदिवासियों की तरह रहते थे तस्कर,एसटीएफ टीम आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में हैं,एसटीएफ, स्टेट टाइगर, स्ट्राइक फोर्स फॉरेस्ट, वन विभाग और डिंडोरी पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन किया गया।
पिछले दिनों चंद्रपुर में पकड़े गए टाइगर के शिकारी के निशानदेही पर हुआ राजफाश,कल संयुक्त टीम ने डिंडोरी में छापा मार कर किया था बड़े तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है।