कांग्रेस का लक्ष्य : 2028 में प्रदेश और 2029 में देश
सेवाजोहार (डिंडोरी): मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार की शाम डिंडोरी पहुँचे जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया। जीतू पटवारी ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान जबलपुर से विनय सक्सेना,बिछिया से नारायण पट्टा,निवास से चैन सिंह वरकड़े,अनूपपुर से फुंदेलाल, Dr अशोक मर्सकोले,भूपेंद्र मरावी सहित नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए सब मिलकर संगठन को मजबूत कैसे किया जाए,सच्चे और अच्छे विपक्ष की भूमिका कैसे निभाई जाए इसको लेकर कार्यकर्ताओ से चर्चा और संवाद लगातार हो रही हैं। अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कांग्रेस पार्टी मोहन यादव की सरकार मजबूर कर रहे हैं ,हमने विधानसभा का घेराव किया,महू का घेराव किया,पूरे जिलेवार आंदोलन किये और आने वाले समय मे और करेंगे। जीतू ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के माध्यम से जो वादा किया था उसे पूरा करना पड़ेगा। कर्ज,क्राइम,करप्शन और कमीशन की जो सरकार हैं इन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस बात की कि चोरी डकैती क्या होती है। जो सोना पकड़ा गया है उसमें सही तरीके से अगर जांच हो तो कई मंत्री जेल में दिखेंगे। वही जीतू पटवारी ने प्रदेश की PHE मंत्री संपतिया उइके पर भी निशाना साधते हुए उन पर गड़बड़ी के आरोप लगाए है।
वही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने महाकुंभ पर कहा हैं कि महाकुंभ में सरकार के जो आयोजन थे वे फैल हुए हैं। में मांग करता हूं उत्तरप्रदेश की सरकार और देश की सरकार से की व्यवस्था सुधारे और भगदड़ में मरने वालों को मुआवजा दें। वही जीतू पटवारी ने डिंडोरी में बड़ी मात्रा में गांजे की खेप पकड़ाई है उसमें पुलिस की मिली भगत का आरोप लगाया हैं । क्योंकि कार्यवाही जबलपुर stf टीम ने की है।
डिंडोरी कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने मंच से भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया हैं कि जिले में नशे का कारोबार चरम सीमा पर है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण शहपुरा क्षेत्र में मिला हैं जहाँ जमीन के नीचे कुंटलो गांजा जमीन में दबाया कर रखा गया हैं,शासन वहाँ खोदा कैसे ,लाया कैसे,गड़ाया कैसे यह बहुत बड़ा प्रश्न है। इन सब पर अंकुश लगा पाना सरकार के लिए बहुत मुश्किल हो गया हैं आज हमारी नोजवान पीढ़ी नशे की चपेट में है। किसान परेशान,माता बहने परेशान। ओमकार सिंह मरकाम ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने का आव्हान करते हुए कहा हैं कि हमारा एक ही लक्ष्य है की राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाए। इसके लिए एक नारा भी ओमकार मरकाम ने दिया है 2028 में प्रदेश और 2029 में देश कांग्रेस को जिताएंगे।
जीतू पटवारी के स्वागत कार्यक्रम को भव्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका कांग्रेस पदाधिकारी अशोक पड़वार,जावेद इकबाल,संतोष मरकाम,अमित गुप्ता,रमाकांत साहू,लोकेश पटेरिया,शिवराज ठाकुर,संतोषी साहू,रामजी साहू,ज्योतिरादित्य भलावी,दिनेश बर्मन,अजय साहू सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता की रही।