Friday, August 1, 2025

सोशल मीडिया में अश्लील शब्दों का प्रयोग, जयस ने करंजिया थाना में दर्ज कराई शिकायत

सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के थाना करंजिया में जयस संगठन करंजिया द्वारा डिंडोरी जिले में सोशल मीडिया में सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले यूट्यूबरों सोशल मीडिया अकाउंट के विरोध में थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा, जिनमें NKB ROSTER नाम से यूट्यूब चलाने वाले नरेश कुमार भवेदी और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया, एवं उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर सोशल मीडिया अकाउंट यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम से वीडियो हटाकर  कार्यवाही करने एवं भविष्य में ऐसे गलती दोहराए जाने पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।

डिंडोरी की छवि बर्बाद करने वालों के खिलाफ जयस तत्पर

जयस जिला उपाध्यक्ष डिंडोरी दीपक मसराम ने कहा कि डिंडोरी मंडला अपने संस्कृति और सभ्य सामाजिक व्यवस्था के लिए जाना जाता है, यहां किसी भी तरह का असभ्य तरीके से व्यवहार या कृत्य किया जाना स्वीकार्य नहीं है, और जो आपत्तिजनक वीडियो और कंटेंट डिंडोरी के कुछ लोग बना रहे हैं वो अस्वीकार है, हमने पहले भी उस व्यक्ति को सूचित किए थे कि लेकिन उन्होंने अपना गलती स्वीकार नहीं किया गया एवं उसके द्वारा कहा गया कि महिलाओं के लिए अपमानजनक बात करना नॉर्मल या सामान्य है। यह हमारे समाज देश और संस्कृति के लिए कदापि स्वीकार्य नहीं है, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा, एवं उनके ऊपर कार्यवाही के मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराया गया।

जयस ब्लॉक अध्यक्ष अभिलाष श्याम ने कहा कि यह बेहद ही चिंतनीय विषय है कि आज के समाज के नई पीढ़ी को आखिर सोशल मीडिया में परोसा क्या जा रहा है, हमें सामाजिक चिंतन करने की आवश्यकता है, किसी आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग, महिलाओं के लिए अभद्र भाषाओं का प्रयोग करना भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत आता है इसपर कठोर कार्यवाही हो सकती है। जयस डिंडोरी क्षेत्र में फैलाने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा।

ज्ञापन सौंपते समय जयस जिला उपाध्यक्ष डिंडोरी दीपक मसराम, जयस ब्लॉक अध्यक्ष अभिलाष श्याम, जयस कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार नेटी, जयस ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सलाम, इंद्रजीत धुर्वे सहित अन्य युवा उपस्तिथ रहे,

इसके साथ साथ जिला डिंडोरी जयस के पदाधिकारी जयस जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह धुर्वे, जिला जयस उपाध्यक्ष कैलाश धुर्वे, जयस जिला सचिव अजित पट्टा एवं अन्य द्वारा जिला मुख्यालय पुलिव कोतवाली डिंडोरी में भी इस विषय के संज्ञान में शिकायत दर्ज कराया गया।

आपको बता दे कि अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट में NKB roster ने इस वीडियो को लेकर माफी मांगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे