Tuesday, March 18, 2025

कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर चार बाइक से पकड़ा अंग्रेजी शराब का ज़खीरा,चार आरोपित गिरफ्तार

सेवाजोहार (डिंडोरी) : मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में अवैध अंग्रेजी शराब जोरों से बिक रही हैं। यही वजह हैं कि पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के निर्देश पर मुखबिर की सूचना मिलते ही डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने अलग अलग रास्ते से बाइक में ला रहे अंग्रेजी शराब तस्करों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करते हुए चार आरोपितों के विरूद्ध 34 (२) की कार्यवाही की हैं। वही आरोपियों के पास से 238 लीटर अंग्रेजी शराब और चार मोटर साइकिल जब्त की गई है।

कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अलग अलग रास्तों से अंग्रेजी शराब बैग में रखकर कुछ लोग बाइक से जिला अनूपपुर से डिंडोरी आ रहे हैं।सूचना पर तत्काल कोतवाली टीम मौके के लिए रवाना हुई और घेराबंदी करते हुए चार बाइक चालकों को गिरफ्तार किया। चारों आरोपित जिनमें बलराम गौतम निवासी मढियारास,मनोज कुमार गौतम निवासी मढियारास,उज्जैन सिंह ठाकुर निवासी मढ़ियारास,बद्री गौतम निवासी खरगहना को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस ने उनके कब्जे से बाइक,अंग्रेजी शराब 238 लीटर,मोबाइल जब्त की कार्यवाही की हैं। वही कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित शराब बेचने के आदतन है एवं पूर्व में तीन आरोपितों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध हैं और ढाबा का भी संचालन करते हैं। इस पूरी कार्यवाही में 3,33,390 रु का मशरूका जब्त किया गया हैं।

कार्यवाही में विशेष भूमिकाq

इस रेड की कार्यवाही में विशेष भूमिका निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे,ASI विपिन चंद्र जोशी,अखिलेश श्रीवास,मनमोहन सिंह,प्रधान आरक्षक हनुमान सिंह,रोहित पटेल,सलीम खान,आरक्षक देवेंद्र पटले,सतेंद्र डहेरिया, शुभांक द्विवेदी,विशाल पटेल,श्याम तिवारी,जितेंद्र ठाकुर एवं मनोज कुंजाम की रही है। डिंडोरी पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस ने आमजन से अपील करती है कि आपके क्षेत्र में अगर अवैध गतिविधिया चल रही है तो सूचना दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे