Tuesday, March 18, 2025

पिंडरूखी के किसान का आरोप राजस्व निरीक्षक ने मारा चांटा,अमरपुर पुलिस से दोनों पक्षों ने की शिकायत

सेवाजोहार (डिंडोरी) : आदिवासी जिला डिंडोरी के अमरपुर चौकी में राजस्व निरीक्षक सक्का के खिलाफ एक किसान ने लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं। किसान का आरोप हैं कि अमरपुर नायब तहसील कार्यालय में किसान को राजस्व निरीक्षक ने चाटा मारा हैं,किसान ने इसकी वजह भी शिकायत पत्र में बताई हैं,किसान चिम्मन लाल साहू रहने वाला ग्राम पिंडरूखी का हैं,चिम्मन लाल ने बताया हैं कि उसे 7 फरवरी को नायब तहसील कार्यालय से एक नोटिस ग्राम कोटवार के हाथों मिला था,जिसके बाद वह पेशी में उपस्थित होने 28 फरवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे कार्यालय नायब तहसील पहुंचा।

वहां कार्यालय में राजस्व निरीक्षक और पटवारी मौजूद रहें। किसान चिम्मन का कहना है कि उसे कार्यालय से जानकारी मिली कि उसकी बहु त्रिवेणी साहू ने खसरा नक्शा में मेरा नाम कटवाकर स्वयं का और अपने बेटे का नाम जुड़वा ली है,किसान चिम्मन लाल का आरोप है कि इसकी सूचना आरआई और पटवारी से नहीं दी गईं,यही सवाल जब मैंने आरआई साहब और तहसीलदार के बाबू से किया तो नाराज होकर आरआई साहब ने मुझे चाटा मार दिया,इस घटना से आहत होकर किसान अपने परिजनों के साथ शिकायत करने अमरपुर चौकी पहुंचा और कार्यवाही की मांग की हैं।

वही अमरपुर चौकी पुलिस से राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश वर्मा ने लिखित शिकायत किसान चिम्मन लाल साहू के खिलाफ की हैं,राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश वर्मा ने आरोप लगाया है कि किसान चिम्मन लाल काम की बात करते करते आक्रोशित हो गया और गाली गलौच पर उतर आया,समझाने पर झगड़े पर आमादा हो गया और कार्यालय से बाहर चला गया,राजस्व निरीक्षक ने किसान पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया हैं और अंत में यह भी लिखा है कि चौकी प्रभारी अमरपुर द्वारा मुझे फोन करके अमरपुर चौकी बुलाया गया है।

हालांकि एक बात इसमें स्पष्ट हैं कि अमरपुर नायब तहसील कार्यालय में किसानों से कर्मियों का रवैया ठीक नहीं रहता हैं जिसके चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।

इस पूरे मामले में अमरपुर चौकी प्रभारी अतुल हरदहा का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत आई हैं जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे