Sunday, April 13, 2025

नर्मदा भक्तों से जुड़ी ख़बर: मंडला के व्यास नारायण मंदिर से 27 मार्च को शुरू होंगी उत्तरवाहिनी परिक्रमा, 28 को होंगी संकल्प पूर्ति

चैत्र मास में किसी भी उत्तरवाहिनी प्रवाह में पांच कोष से अधिक चलना पूर्ण परिक्रमा का पुण्यफल देता हैं।

सेवाजोहार (डेस्क):- नर्मदा भक्तों के लिए खुशखबरी हैं,मंडला जिलेवासियों के द्वारा दो दिवसीय नर्मदा परिक्रमा कराई जा रही हैं जिसे उत्तरवाहिनी नर्मदा परिक्रमा कहा जाता हैं, चैत्र मास में किसी भी उत्तरवाहिनी प्रवाह में पांच से अधिक चलना पूर्ण परिक्रमा का फल पुण्यफल देता हैं। इसी के चलते मंडला जिला मुख्यालय में आयोजन समिति के द्वारा प्रतिवर्ष शुरू की गई दो दिन की उत्तरवाहिनी यात्रा में शामिल होने कई जिले और राज्यों से श्रद्धालु मंडला पहुंच रहे हैं। वही आयोजन समिति और मंडला के समाजसेवियों के द्वारा यात्रा के दौरान कई सुविधा भोजन,नाश्ता और रुकने की की गई ताकि नर्मदा भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सफल संचालन के चलते अब भक्तों की संख्या में साल दर साल इजाफा भी देखने को मिल रहा हैं। 27 मार्च और 28 मार्च को नर्मदा मैया के जयघोष के साथ भक्त पैदल दो दिन की नर्मदा उत्तरवाहिनी पैदल परिक्रमा पर रहेंगे।

पतित पावनी माँ नर्मदा और श्री व्यास नारायण महादेव की विशेष कृपा से हम सभी को महिष्मति उत्तरवाहिनी की कृपा प्रसादी हम सबको प्राप्त हुई हैं। *चैत्र मास में किसी भी उत्तरवाहिनी प्रवाह में पांच कोष से अधिक चलना पूर्ण परिक्रमा का पुण्यफल देता हैं।*
दिनांक 27_28 मार्च 2025 को उत्तरवाहिनी परिक्रमा का सामूहिक आयोजन हैं, इस आयोजन में आप सपरिवार सादर आमंत्रित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें ।
धन्यवाद ।
*कार्यक्रम निम्नानुसार हैं-*

*प्रथम दिवस :-*

# प्रात: 6.00 बजे श्री व्यास नारायण महादेव मंदिर, किलाघाट में एकत्रीकरण।

#6.30 बजे पूजन उपरांत तट परिवर्तन झूला पुल/नाव से पुरवा सरस्वती प्रस्त्रवण तीर्थ।

# 7.00 बजे त्रिवेणी संगम में काढा- बिस्किट, रेवा प्रसादी प्रकल्प-अल्पाहार ।

# 8.30 बजे कारीकोन तिराहा दादा धनीराम समाधि को प्रणाम।

# 9.00 बजे मानादेही श्री घुंघरू वाले दादा जी आश्रम सहस्त्रवर्णी तीर्थ प्रणाम एवं चाय-बिस्किट।

# 11.00 बजे कोठी घाट आश्रम-सिलपुरा दोपहर भोजन-विश्राम।

# 2.30 बजे कोठीघाट से प्रस्थान करके घाघा हायर सेकेंडरी स्कूल।

# 6.30 बजे संध्या आरती एवं रात्रि कार्यक्रम ।

*द्वितीय दिवस:-*

# प्रात: 6.00 बजे घाघा से घाघी नाव घाट प्रस्थान।

# 7.00 बजे नाव से तटपरिवर्तन करके बबैहा घाट में *जंगल-मंगल बाल भोग प्रसादी (स्वल्पाहार)*।

# 10.30 बजे होटल बिट्ठल इन में छांछ-पानी।

# 11.00 बजे राजपूत मैरिज गार्डन कटरा में दोपहर भोजन-विश्राम।

# दोपहर 2.30 बजे कटरा से प्रस्थान ।

# 3.30 बजे बिंझिया।

# 4.00 बजे बस स्टैंड ।

# 5.00 बजे उदयचौंक-सराफा-बुधवारी होते हुये श्री व्यास नारायण महादेव मंदिर किला घाट मंडला संकल्प पूर्ति ।

# 5.30 बजे अन्य जिलों एवं राज्यों से आये श्रद्धालुओं को प्रसस्ति पत्र वितरण ।
*टीम आयोजन समिति*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे