सेवाजोहार मंडला – मंडला जिले में बुधवार की सुबह पुलिस और नक्सलियो की मुठभेड़ हुई जिले के बिछिया थाना अंतर्गत मुंडिदादर, गन्हेरिदादर के जंगल मे हुई मुठभेड़ की जानकारी मुटभेड़ में 2 महिला नक्सलियों के मारे जाने की खबर पुलिस को एक एसएलआर और भरमार बंदूक हुई बरामद बता दें कि यह बिछिया क्षेत्र के कान्हा नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है बीते दिनों इसी क्षेत्र में मुटभेड़ हुई थी,घटना की पुष्टि प्रदेश के डीजीपी मकवाना ने की हैं और महिला नक्सलियों की फोटो भी जारी की है।
बिछिया थानांतर्गत मुदियादादर के जंगल में हुई मुठभेड़
मंडला एसपी ने दो महिला नक्सलियों की मौत की पुष्टि कर दी है फोर्स का सर्च आपरेशन जारी है.…