सेवाजोहार (डिंडोरी) : जिला के बजाग तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरगहना निवासी संतोष कुमार पिता धनसिंह डिंडोरी कलेक्टर के पास जनसुनवाई में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं,की क्षेत्र में काले हिरणों की वजह से उसकी कई एकड़ में लगी फसल को नुकसान पहुंच रहा है,जिसके चलते किसानों को मुआवजा दिलाया जाए,हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं हैं जब धनसिंह ने लिखित शिकायत काले हिरणों से जुड़ी की हो,बल्कि वर्षों से यह समस्या धन सिंह समेत गांव के लोगों की हैं,लेकिन बावजूद इसके कलेक्टर और डीएफओ जिले के बदल चुके लेकिन समस्या का समाधान ग्रामीणों का हो न सका और अब यह रूटीन की प्रक्रिया बन चुकी हैं।
धनसिंह ने आवेदन कर उल्लेख किया है कि उसकी भूमि ग्राम कारोपानी में स्थित है उक्त भूमि पर उसके द्वारा फसल लगाया गया था, उक्त फसल को काले हिरण, साम्हर एवं अन्य वन्य प्राणीयों के द्वारा चर कर नष्ट कर दिया गया जाता है।
शिकायत है कि प.ह.नं. 160/161 के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई मुआवजा की राशि नही बनाई गई तथा आवेदक के द्वारा तहसीलदार बजाग को आवेदन के माध्यम से अनेकों बार अवगत कराया गया ,लेकिन आवेदक को भ्रमित में रखकर राजस्व एवं फारेस्ट विभाग के द्वारा मनमानी ढंग से कार्य किया जाता है ,न ही उनको शासन का डर है न ही प्रशासन की डर है, किसानों की समस्या दूर करने की बजाय किसानो को ही धमकी दी जाती है कि तुम्हे जंहा लगे शिकायत कर दो,हमारा कुछ नही होगा, हम बड़े लोगो से संपर्क में है और अन्य राजस्व मामले में भी लंबा हेरा फेरी कर किसानों को नुकासन पहुंचाया गया ।
आरोप है कि रवि और खरीफ की फसलों की गिरदावरी में भी पटवारी द्वारा हेराफेरी कर इनमे तहसीलदार के साथ में सब मिलजुल करके इन कार्यों को अंजाम देते है, तथा किसानो का फौतीनामा, बटवारा, नामांतरण आदि कार्य कुछ भी नहीं कर पाते, किसान को पटवारी दफ्तर का चक्कर काटते काटते बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
अब देखना होगा कि तेजतर्रार कलेक्टर नेहा मारव्या से शिकायत करने के बाद किसान धनसिंह की समस्या दूर होती है या फिर अगली जनसुनवाई में उसे दस्तक देनी पड़ेगी,देखना लाजमी होगा