ख़बर का फॉलो अप
सेवाजोहार (डिंडोरी):- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अमरपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घेवरी के शासकीय उचित मूल्य दुकान की जांच करने खाद्य विभाग की टीम पहुंची हैं,खाद्य अधिकारी नितिन जयसवाल घटिया गेहूं वितरित किए जाने की जांच जुटा रहे हैं। शासकीय उचित मूल्य दुकान से विक्रेता द्वारा घेवरी गांव के गरीब ग्रामीणों को घुन लगा गेहूं वितरित किया गया था,जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध किया।मामला तूल पकड़ने के बाद शनिवार की सुबह खाद्य विभाग की टीम ग्राम घेवरी पहुंची है और जांच में जुट गई है।
वही इस पूरे मामले में नान विभाग के अधिकारी अशोक सिंह राजपूत ने साफ शब्दों में मीडिया को जानकारी दी है कि गोदाम से उनके द्वारा घेवरी में गेहूं नहीं भेजा गया है,उस गेहूं से नान विभाग का कोई लेना देना नहीं हैं। अब ऐसे में बड़ा सवाल यही खड़ा होता है जो घुन लगा गेहूं गरीबों को बाटा गया है उचित मूल्य दुकान से वह कहा से आया,अगर पुराना रखा हुआ था तो जानकारी विक्रेता ने प्रबंधक को क्यों नहीं दी,पुराना गेहूं हटाया क्यों नहीं गया था !