क्या आयोजन भाजपा के बैनर तले रहा जहां कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह शामिल होने पहुंचे ?
सेवाजोहार (डिंडोरी):– डिंडोरी जिले में आयोजित हुए एक कार्यक्रम की कुछ फ़ोटो सोशल मीडिया के कुएं में ऐसे गोते लगा रही हैं जिसे देख हर किसी के मन में सवाल पैदा हो रहा है कि क्या डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम भाजपा के मंच में अपनी इच्छा से जा पहुंचे या माजरा कुछ ओर ही हैं?
दरअसल बीते दिनों समनापुर ब्लॉक अंतर्गत बैगा चक क्षेत्र गौरा कन्हारी में बैगा जनजाति कार्यक्रम का आयोजन की गया जो छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़ा था,यह मंच पूरी तरह से भाजपा झंडा से पटा हुआ था और मंच में भाजपा के सांसद ,विधायक,अध्यक्ष जिला पंचायत सहित भाजपा नेता मौजूद रहे। वही मंच में कांग्रेस के डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी मौजूद रहें,कांग्रेस विधायक को देख सवाल उठने लगे कि आखिर भाजपा के बैनर तले आयोजन में कांग्रेस विधायक शामिल होने क्यों पहुंचे,क्या कांग्रेस विधायक के मन में कोई खिचड़ी पकने लगी हैं?
अब फोटो वायरल होने के बाद सभी कोई यही सोच रहे है कि भाजपा के मंच में कांग्रेस विधायक का क्या काम ! या कहानी कुछ ओर ही हैं ? लेकिन कार्यक्रम में पहुंची बैगाओ की भारी भीड़ मंच में बैठे ओमकार सिंह मरकाम की चिंता बढ़ाने के लिए काफी थी। अब आगामी दिनों में हो सकता है कि ओमकार सिंह मरकाम इसी क्षेत्र में कोई बड़ा आयोजन कर सकते है ?