Wednesday, July 9, 2025

बहु ने किया परिवार के भरोसे का कत्ल,साथी संग दिया घटना को अंजाम !

सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिला में एक बहु ने अपने परिवार के उस भरोसे का कत्लेआम कर दिया जिसमें पति और सास ससुर सोच भी नहीं सकते थे,अब जब पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मामले से पर्दा उठाया तो परिवार भी परिवार भी दंग रह गया। दरअसल पूरा मामला डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र के साकेत नगर का हैं जहां 5 और 6 अप्रैल की दरमियानी रात को रामगोपाल तिवारी के सुने मकान में चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी सहित नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना की जानकारी लगने पर 14 अप्रैल को रामगोपाल तिवारी डिंडोरी कोतवाली पहुंचे और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

डिंडोरी कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह को दी,जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर कर जांच के निर्देश दिए। साकेत नगर में जिस जगह घटना घटी उस जगह पहुंची डिंडोरी कोतवाली की टीम ने हर किसी को शक के एंगल से देखना शुरू किया और परिवार के लोगों के भी काल डिटेल खंगालने जारी रखें। इस दौरान कोतवाली पुलिस को बड़ी बहु प्रिय तिवारी की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी,जिसके बाद कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने प्रिया से घटना को सवाल जवाब किए और मोबाइल नंबर भी खंगाले,जिस पर आसिफ खान नाम के व्यक्ति से ज्यादा बातचीत उजागर हुई।

आरोपित आसिफ खान विक्रमपुर का रहने वाला था सूत्रों की माने तो कुछ साल पहले आसिफ खान से दोस्ती पहले बस से शुरू हुई फिर सोशल मीडिया के जरिए बढ़ती हुई बातचीत तक पहुंच गई। डिंडोरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने प्रेस वार्ता में मीडिया को जानकारी बताया कि प्रिया तिवारी अपने सहयोगी आसिफ खान के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया। कोतवाली पुलिस ने आसिफ और प्रिया के पास से उनके ठिकाना जबलपुर और विक्रमपुर से लगभग 16 लाख रु के सोना चांदी के जेवरात सहित एक लाख रु की नकदी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

इस बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करने पर एसपी डिंडोरी ने कोतवाली टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई दी हैं। इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गाप्रसाद नगपुरे थाना प्रभारी कोतवाली, उनि संजय धुर्वे, सउनि प्रवीण खम्‍परिया, सउनि विपिन जोशी, सउनि मुकेश बैरागी प्रआर. 202 मुकेश प्रधान(सायबर सेल), प्रआर. 318 देवेन्‍द्र पटले, म.प्रआर.196 बबीता तेकाम, आर.211 सत्‍येन्‍द्र डेहरिया, आर.167 विशाल पटेल, आर 332 श्‍याम तिवारी, आर.350 नीलेश साहू, म.आर.416 भगवती रावत, आर.20 जगदीश प्रसाद (सायबर सेल) एवं चालक आर.395 मनोज कुंजाम की सराहनीय भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे