संदिग्ध परिस्थितियों में मिला भाजपा नेता की पत्नी का शव
सेवाजोहार (डिंडोरी): डिंडोरी जिला के भाजपा नेता दशरथ सिंह राठौर की पत्नी संगीता राठौर का शव संदिग्ध तरीके से मृत अवस्था में पुरानी डिंडोरी स्थित आवास में शनिवार की देर शाम मिला। घटना की जानकारी मिलते ही राठौर समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होने लगें,वही मृतिका के परिजनों ने दशरथ सिंह राठौर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार पर तोड़फोड़ की और कड़ी कारवाई की मांग की,कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची तो गुस्साए समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया,इसके बाद डिंडोरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने मोर्चा संभालते हुए जिला चिकित्सालय पहुंची कारवाई का भरोसा मृतिका के माता पिता को दिया तब कही जाकर शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों को समजाहिश दी।
मृतिका संगीता के माता रमनी बाई और पिता राजा बलि के बताए अनुसार भाजपा नेता दशरथ सिंह राठौर से लगभग तीन साल पहले विवाह हुआ था,संगीता की माता पिता का आरोप है कि दशरथ संगीता से मारपीट किया करता था,दशरथ के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग माता पिता ने की हैं। रविवार की सुबह से ही जिला चिकित्सालय में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामा शुरू होने लगा,जिसे देख कोतवाली पुलिस ने भी अपना बल बढ़ाया और लगातार भीड़ को समझाने का प्रयास किया।
वही डिंडोरी कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे के बताए अनुसार पुरानी डिंडोरी में संगीता का शव मिला था ,शव का पंचनामा तैयार कर डिंडोरी तहसीलदार की मौजूदगी में मर्ग कायम किया गया हैं, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कारवाई आगे की जायेगी। जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में मृतिका के परिजन और समाज के लोग इकट्ठा हुए थे,जिन्हें समजाइश दी गई कारवाई को लेकर फिर उन्होंने पुलिस को सहयोग किया।