सेवाजोहार (डिंडोरी):- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने मंगलवार को दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिले के सीएम राइज स्कूल शहपुरा की छात्रा पूर्वी सोनी ने होम साइंस विषय में 500 में से 461 अंक प्राप्त कर 92.2 परसेंट बनते हुए जिले प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल किया है। पूर्वी सोनी की इस उपलब्धि पर प्राचार्य यशवंत कुमार साहू सहित पूरे विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। पूर्वी सोनी का कहना है कि वह आगे चलकर डाइटिशियन बनना चाहती है इसके लिए वह बीएससी डाइटिशियन की पढ़ाई करेगी। आपको बता दें कि पूर्वी सोनी सीएम राइज स्कूल शहपुरा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक विजयंत सोनी की सुपुत्री हैं।पूर्वी सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया है।