सेवाजोहार (डिंडोरी):– माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की हाई स्कूल 2025 (10वीं) की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में डिंडोरी जिले से बेटी वंशिका बड़गैयाँ पिता रामप्रकाश बड़गैयाँ ने समूचे प्रदेश में 10वीं 500 में से 491 अंक प्राप्त करते हुए जिले प्रथम स्थान और प्रदेश में 10 वा स्थान लाकर अपने माता पिता, विद्यालय परिवार के गुरुजनों का, नगर का, जिले का, नाम रोशन किया।
आपको बता दे कि छात्रा वंशिका डिंडोरी नगर के सेंट एंजेल स्कूल में पढ़ रही है,इस हेतु बेटी वंशिका बड़गैयाँ सहित उनके परिवारजनों को स्कूल प्रबंधक आशीष सिंह और स्टॉफ ने सादर सहर्ष बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।