सेवाजोहार (डिंडोरी): जिले के करंजिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश पांडे, सक्षम कार्यक्रम के जिला प्रबंधक महारन प्रताप सिंह और विकासखंड प्रबंधक भगीरथ द्विवेदी ने करंजिया के बालक छात्रावास और कन्या छात्रावास में संचालित समर कैंप का ज्वाइंट विजिट किया।
विजिट के दौरान, अधिकारियों ने समर कैंप में संचालित की जाने वाली गतिविधियों की गुणवत्ता की जांच की और छात्र-छात्राओं द्वारा अभी तक समर कैंप के माध्यम से की गई गतिविधियों की जानकारी ली। इन गतिविधियों में शामिल हैं:
– बीज रोपण
– वेस्ट टू बेस्ट (कबाड़ से जुगाड़)
– मिट्टी से दैनिक जीवन में उपयोग करने वाली वस्तुओं का निर्माण
– पेपर से बनाई मनमोहक आकृतियां
– कपड़ों से सजावट के समान तैयार करना
करंजिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश पांडे ने छात्र-छात्राओं की रुचि के संदर्भ में जानकारी ली और समर कैंप की गतिविधियों की गुणवत्ता की जांच की। इस विजिट का उद्देश्य समर कैंप को और भी प्रभावी बनाने और छात्रों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए सुझाव देना है।