सेवाजोहार (डिंडोरी):– मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में एक सनसनी खेज घटना सामने आ रही हैं,जानकारी मिली है कि रुसा गांव की रहने वाली महिला और उसके दो बच्चों पर प्राण घातक हमला किया गया हैं,हमलावर कौन है ,कहा से आया था उसने किस चीज से हमला किया गया हैं यह सवाल को जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि घटना करंजिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रुसा गांव की हैं जहां रहने वाली एक महिला और उसके दो बच्चों पर जानलेवा हमला हुआ हैं,हमले में 11 वर्षीय बेटे ने दम तोड़ दिया है तो वही 5 वर्ष की बेटी और उसकी मां करंजिया के सामुदायिक स्वास्थ्य में इलाजरत हैं,घटना की जानकारी लगने पर रुसा गांव में महिला के घर के बाहर भीड़ जुट गई हैं,घटना स्थल पर पुलिस ने एफ एस एल टीम बुलवाया हैं,हर एंगल से जांच शुरू कर दी है,वही महिला के होश में आने पर जल्द ही आरोपी का पता चल पाएगा,करंजिया पुलिस जांच में जुट गई हैं।