सिमरिया तिराहा के पास पलटा पिकअप वाहन,23 लोग घायल
सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी अमरकंटक मार्ग पर रविवार की दोपहर बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक घटना में 23 लोग घायल बताए जा रहे है वही तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। घटना डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिमरिया तिराहा के नजदीक की हैं,सभी घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है वही घटना की जांच में कोतवाली पुलिस जुट गई हैं।
जानकारी अनुसार डिंडोरी नगर से बारातियों से भरा पिकअप वाहन जिसमें दहेज का सामान भी लोड था वह ग्राम मढिया रास के लिए रवाना हुआ। वही अमरकंटक मार्ग पर सिमरिया तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे जो वाहन पलटने के दौरान घायल हुए हैं,उन्हें सिर,हाथ,पैर , आंख में चोट आई है। वही घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा डिंडोरी कोतवाली पुलिस को दी गईं,वही डॉक्टर ने बताया कि घटना में कुल 23 लोग घायल हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार बारात रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे डिंडोरी नगर से मढ़ियारास गांव लौट रही थी,थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे के बताए अनुसार सिमरिया तिराहे के पास पिकअप वाहन क्रमांक MP 52 GA 0984 से कुछ सामान गिर गया था जिससे देखने के लिए पिकअप चालक ने ब्रेक लगाया तो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते बाराती लोग घायल हुए हैं,बारात मढिया रास के वनवासी परिवार की बताई गई हैं जिनमें बच्चे भी शामिल रहें। बहरहाल डिंडोरी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
हालांकि ऐसी बड़ी दुर्घटनाओं के बाद नींद से सभी जागते हैं खासकर यातायात पुलिस,कुछ बड़ी कारवाई मामला ठंडा होने तक जारी रहेगी फिर आगे ढाक के तीन पात की कहावत चरितार्थ होगी,एक बात और इसमें समाज के जागरूक लोगों को भी ध्यान देना चाहिए कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग न बैठाए,ताकि इस तरह के दर्दनाक हादसे न घटित हो।
इनकी रही सराहनीय भूमिका :डिंडोरी 108 एंबुलेंस की टीम सक्रियता से सभी घायलों को समय रहते घटना स्थल से डिंडोरी जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। इनमें ओमप्रकाश कश्यप,(पायलेट )गजेंद्र झरिया,(पायलेट)अरविंद पुशाम,(पायलेट)राजेश यादव,(पायलेट)सरफराज खान,(पायलेट)सुनील धुर्वे,(पायलेट) नाम नितिन श्रीवास्तव शामिल है।