काश कि कुछ और आ जाते आयोजन में तो कार्यक्रम सफल हो जाता
सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रामू टेकाम डिंडोरी जिला के प्रवास पर मंगलवार के दिन पहुंचे थे,इस दौरान उनके आगमन पर अमरपुर ब्लॉक में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया वह भी अमरपुर ब्लॉक आदिवासी कांग्रेस द्वारा,जिसमें मुट्ठी भर कार्यकर्ता शामिल हुए जो जन चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
वीरांगना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस एवं आदिवासी अधिकार जन जागृति सम्मेलन के बैनर तले इस आयोजन में जितनी कुर्सियां नीचे कार्यकर्ताओं के लिए लगाई गई थी उनमें से अधिकतर खाली रही,या यू कहे कि ब्लॉक पदाधिकारी ने प्रदेशाध्यक्ष के आगमन को लेकर दिल से तैयारी नहीं की जिसके चलते कार्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक पड़वार,पूर्व शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी,सहित कांग्रेस के जिला ओर ब्लॉक के पदाधिकारी मंच में बड़ी संख्या में विराजमान दिखाई दिए तो वही मंच के सामने जो कुर्सियां लगी हुई थी उनमें से अधिकांश कुर्सियां खाली रही। आखिर क्या वजह रही कि आदिवासी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रम में मुट्ठी भर कार्यकर्ता भी शामिल नहीं हो सके। क्या ऐसे में कांग्रेस भाजपा से आने वाले वर्षों में चुनाव में भिड़ेगी ?
लगातार कांग्रेस के कार्यक्रमों में घटती भीड़ कही न कही कांग्रेस के नेताओं की चिंता बढ़ा रही हैं,लेकिन देखने में सामने आ रहा हैं कि जिला के पदाधिकारियों को इस बात से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं हैं। लेकिन यह फोटो अब सोशल मीडिया में कांग्रेस के लिए मुसीबत बन रही हैं,खाली कुर्सी वाला कुछ इसी तरह का फोटो / वीडियो प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यक्रम में डिंडोरी बस स्टैंड में देखने को मिला था,तब भी सोशल मीडिया में पार्टी की काफी किर किरी हुई थी।