Wednesday, July 2, 2025

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सेवाजोहार (डिंडौरी):- : सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा “नशामुक्त भारत अभियान“ के अंतर्गत 1 से 26 जून तक चलाए गए विशेष जागरूकता अभियान का समापन आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में विविध कार्यक्रमों के साथ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं वंदना से की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक, गायन-वादन, नृत्य प्रस्तुति, नशा मुक्ति भाषण, हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण जैसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, पेंटिंग, मैराथन, फुटबॉल, वॉलीबॉल, निबंध लेखन तथा अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को “न एमबीए अप“ कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित किया गया। नशा मुक्ति अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत कर नशे के दुष्परिणामों को दर्शाया और संदेश दिया कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करता है। इसलिए नशे से दूर रहना ही समझदारी है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिंडौरी विधायक  ओंकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष  रुदेश परस्ते, प्राचार्य  एस.के. द्विवेदी,  लतिका डेनियल, उपासना चौबे,  राहुल शर्मा, मयूर बांगर, निधि श्रीवास्तव, रुचि विनोदिया, सरवन सिंह,  ब्रजमोहन भारतीय,  कमलेश्वर धुर्वे तथा नशा मुक्ति केंद्र डिंडोरी से रितु सेन, अजय ठाकुर व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में अतिथियों ने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि नशे की शुरुआत भले ही छोटी हो, लेकिन इसके परिणाम गंभीर होते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहें, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे