सेवाजोहार (डिंडोरी):- देश और प्रदेश में भाजपा की मजबूत सरकार हैं,जहां अनेक योजनाओं की गंगा बह रही है,लेकिन आदिवासी जिला डिंडोरी के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम किसलपुरी की अगर बात करे जो अमरपुर विकासखंड क्षेत्र में आता है वहां के ग्रामीण मूलभूत सुविधा जैसे बिजली और पानी के लिए कई दिनों से न सिर्फ परेशान हो रहे है बल्कि नेता से लेकर अधिकारियों के चक्कर भी काट चुके हैं। इसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ मजबूरी में ग्रामीणों को मंडला डिंडोरी मार्ग को बाधित करना पड़ा वह भी खाली बर्तन रखकर।
मंडला डिंडोरी मार्ग पर स्थित ग्राम किसलपुरी जहां से कई गांव की कनेक्टिवि रहती है वहां न सिर्फ बिजली बल्कि पानी की समस्या बीते 9 दिनों से बनी हुई है ऐसा ग्रामीणों का आरोप है,ग्रामीणों ने कई बार शिकायत कलेक्टर से लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से की हैं,लेकिन गांव की समस्या थी तो अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया। अब किसलपुरी के ग्रामीण अपनी गंभीर समस्या के समाधान को लेकर सड़क जाम करने पर उतर आए है और नारेबाजी भी कर रहे है। लगभग एक घंटे बीत जाने के बाद भी कोई जिम्मेदारी अधिकारी ग्रामीणों के बीच नहीं पहुंचा हैं।
आपको बता दे कि ग्राम किसलपुरी विधानसभा शहपुरा के अंतर्गत आता है जहां के कद्दावर भाजपा विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे है,जो हर पल क्षेत्र की जनता की समस्या के लिए एक्टिव रहते है,लेकिन इस मामले में अब तक उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हमे इंतजार रहेगा शहपुरा विधायक की प्रतिक्रिया का !