सेवाजोहार (मंडला):- मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के द्वारा सब जूनियर बालक राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगता को 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बालाघाट जिले के वारासिवनी में आयोजित किया गया। फुटबॉल कोच- पंकज उसराठे ने बताया कि इस प्रतियोगता मैं मध्य प्रदेश के मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, बैतूल जिले की टीमों ने भाग लिया। जिसमें डी.एफ.ए. मंडला और डी.एफ.ए. सिंगरौली के बीच खेला गया। जिसमें डी.एफ.ए. मंडला ने 06-01 से जीतकर फाइनल मैच में जगह बनाई।
19/07/2025 को फाइनल मैच रानी अवंती बाई स्टेडियम वारासिवनी में डी.एफ.ए. बालाघाट व डी.एफ.ए. मंडला के बीच खेला गया जिसमे मंडला टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया मैच के सेकेंड हाफ में बालाघाट टीम ने एक गोल कर फाइनल मैच जीता। मंडला डी.एफ.ए. टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी ने सराहना की। अच्छे प्रदर्शन के लिए जिला फुटबॉल संघ के डॉ. दिलीप शर्मा, सचिव अनिल सोनी, खेल अधिकारी विकास खराड़कर, सुनील दुबे, राजेश पाठक, भीष्म द्विवेदी, अनूप वासल, सत्यनारायण अग्रवाल, सुनील सराफ, चंद्रेश खरे, वेद प्रकाश कुलस्ते “गोल्डी”, राम कृष्ण सेवाश्रम के स्वामी शारदातमानन्द, मतीन ख़ान, अभिनव जैन, जावेद ख़ान, समीर बाजपेई, फुटबॉल कोच- पंकज उसराठे, पवन नंदा, अभिषेक यादव, मुजवी हसन, देवेंद्र सरोते, प्रथम चौकसे, कुशल भवेदी सहित नगर के सभी खेल प्रेमियों ने भविष्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी ।