सेवाजोहार (डिंडोरी):– जिले में नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक सशक्त जनजागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, पुलिस विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को नशे की लत से दूर रखना एवं एक स्वस्थ समाज की नींव रखना है।
मैराथन से जागरूकता की दौड़ : अभियान की शुरुआत एक प्रेरणादायक मैराथन दौड़ से हुई, जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिण्डौरी से प्रारंभ होकर थाना यातायात परिसर तक संपन्न हुई। इस आयोजन में थाना यातायात प्रभारी , रक्षित केंद्र प्रभारी कुंवर सिंह, कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, पुलिस बल एवं खेल विभाग से चेतराम अहिरवार, आरती सौधिंया सहित बालिका छात्रावास की छात्राएं सम्मिलित हुईं।
मैराथन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर “नशा मुक्त हस्ताक्षर अभियान” के तहत सभी ने नशा न करने की शपथ ली।
विद्यालयों में संवाद एवं शपथ : थाना शहपुरा के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा में विद्यार्थियों के साथ संवाद कर नशे के सामाजिक, मानसिक एवं आर्थिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई एवं नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
चौकी विक्रमपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतोंधा में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चौकी अमरपुर के माध्यमिक शाला स्कूल मोहनझिर में विद्यार्थियों को नशा के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
थाना करंजिया में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय करंजिया में लगभग 150 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं पुलिस बल की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
चौकी गोपालपुर में चौकी प्रभारी द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की आम जनता को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करने पर विचार-विमर्श किया गया।
अभियान का संदेश : इस पूरे अभियान का उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि जन-जन तक यह संदेश पहुँचाना है कि “नशा से मुक्ति ही सच्ची स्वतंत्रता है”। पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग एवं समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता ने इस अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाया।