सेवाजोहार (डिंडोरी):- एक और एक दो नहीं बल्कि ग्यारह हो रही डिंडोरी नगर में कांग्रेस ,जी हां बिल्कुल सही समझा आपने,डिंडोरी नगर परिषद क्षेत्र के 15 वार्डो में एक लौते विपक्ष के पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी अब पूरे फार्म में जनता से जुड़ी समस्या को लेकर आवाज उठा रहे हैं। पार्षद की आवाज को ओर बुलंद करने के लिए कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम और ब्लॉक अध्यक्ष जावेद इक़बाल ज्योति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
गुरुवार को डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम के साथ मिलकर नगर के वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी सीएमओ नगर परिषद अमित तिवारी फिल्टर प्लांट का मुआयना किया और बारिश के चलते नगर में घर घर हो रहे पानी की सप्लाई की गुणवत्ता जांच की और जानकारी जुटाई।
इसके बाद विधायक के साथ पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।इस ज्ञापन में प्रमुख मांग शुद्ध पानी की सप्लाई करना,परिषद के कर्मियों को नियमित वेतन देना,नगर से कचरा रोजाना उठाना,आवास की किस्त जारी न होना,नालियों की नियमित सफाई न होना,नगर की जनता से अवैध कचरा टैक्स वसूला जाना सहित मुद्दे शामिल हैं।
आपको बता दे कि ज्योतिरादित्य भलावी लगातार पत्राचार के माध्यम से और सोशल मीडिया के माध्यम से नगर की और अपने स्वयं के वार्ड की जनता से जुड़ी समस्या को लेकर मुखरता से न सिर्फ आवाज उठा रहे है बल्कि नगर परिषद डिंडोरी को कारवाई के लिए मजबूर करते हैं। वही कांग्रेस से डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी अपने पार्षद की जायज मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचते हैं। कांग्रेस पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि नगर परिषद सभी मांगों को अविलंब विचार करते हुए समाधान करें ताकि नगर की जनता और परिषद के कर्मियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।