Thursday, July 31, 2025

बारिश के चलते नर्मदा नदी का बढ़ा जल स्तर,खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा,घाट हुए जलमग्न,पुलिस अलर्ट

सेवाजोहार (डिंडोरी): पूरे मध्यप्रदेश सहित डिंडोरी जिला में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी नाले अपने उफान पर हैं,नर्मदा नदी सहित उसकी सहायक नदिया चकरार नदी,सिवनी नदी,कुतरेल नदी, सिलगी नदी, बुडनेर नदी, खरमेर नदी उफान पर हैं। डिंडोरी जबलपुर मार्ग पर स्थित जोगी टिकरिया पुल से नर्मदा महज 6 फिर नीचे बह रही है तो वही घाट पर बने शिव मंदिर और सीढ़ियां पूरी तरह से डूब चुके हैं।इसी तरह से डिंडोरी नगर के डैमघाट में बने छोटे बड़े मंदिर,सीढ़ियां,कुर्सियां जलमग्न हो चुके हैं और जल स्तर लगातार बढ़ रहा हैं।

डिंडोरी के नर्मदा घाटों पर बाढ़ देखने लोगों की लगातार भीड़ बढ़ रही हैं,वही सुरक्षा के मद्देनजर डिंडोरी नगर के सभी घाटों पर एसडीआरएफ की टीम सहित डिंडोरी कोतवाली की टीम तैनात की गई है और लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कर आमजनों को बाढ़ ग्रस्त इलाके से दूर रहने की अपील कर रही हैं।

डिंडोरी कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि डिंडोरी से देवरा मार्ग की ओर जाने वाले पुल में पुलिस कर्मी तैनात किए गए है,लगातार सभी घाटों में पेट्रोलिंग की जा रही है उन जगहों को भी देखा जा रहा है जहां पानी भरता है,पुलिस की अपील है कि जिन पुल पुलियों में जल भराव रहता है वहां पैदल या वाहन से पार न करें,पानी के उतरने का इंतजार करें,उसके बाद ही पार करें। देर रात नर्मदा का जल स्तर अगर बढ़ता है तो पुलिस अलर्ट मोड पर है साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे