हॉस्टल अधीक्षक को हटाने चंद्रविजय कालेज के सामने छात्रों का धरना
सेवाजोहार ( डिंडोरी) : जिला मुख्यालय में शासकीय चंद्रविजय महावद्यालय के सामने बड़ी संख्या में हॉस्टल के छात्र नारेबाजी करते हुए होस्टल अधीक्षक को हटाने की मांग पर धरने पर बैठ गए। छात्र इस दौरान अपने साथ थाली में भोजन लेकर प्रदर्शन करते रहे, छात्रों का आरोप है कि सीनियर महाविद्यालयीन बालक छात्रावास में अधीक्षक बलवंत मरावी रहते नहीं है और न ही गुणवत्ता पूर्व भरपेट भोजन छात्रावास में दोनों समय दिया जाता हैं जिसके चलते छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
वही छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीडी सोनी शासकीय चंद्र विजय कालेज पहुंचे और छात्रों से जानकारी ली,बीड़ी सोनी ने कहा कि अधीक्षक को मूलशाला में भेज दिया गया है,नए अधीक्षक ज्वाइन करने वाले हैं।वर्तमान अधीक्षक छात्रावास को चला रहे है, छात्रों का जो आरोप है उसकी जांच की जाएगी ,जांच कर सहायक अधीक्षक डिंडोरी को रिपोर्ट भेजी जाएगी,उस आधार पर आगे की कारवाई की जायेगी।
अब जरा मुद्दे पर आते है वैसे तो हॉस्टल में 6 लोग पदस्थ किए गए है,लेकिन छात्रों का आरोप है कि 50 छात्रों के बीच महज एक व्यक्ति ही हास्टल में रहता हैं, छात्रों को सुबह मिलने वाला नाश्ता बमुश्किल मिलता हैं,वही दोनों टाइम भोजन मेनू के आधार पर नहीं दिया जाता,अधीक्षक अपनी मनमानी करते है जिसके चलते उनके नीचे का अमला लापरवाह हैं और खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ता हैं।