Thursday, October 16, 2025

सुरसा टोला तालाब में अवैध निर्माण जोरों पर ,विभाग ने कसा शिंकजा,जल्द होगी कारवाई 

सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में बड़े तालाब पर कब्जा कर अवैध निर्माण का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा हैं,यह निर्माण कार्य विगत तीन माह से जोरो पर हैं,जिसकी जानकारी जल संसाधन विभाग को लगते ही विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए और कारवाई के लिए लिखा पढ़ी शुरू की।

दरअसल पूरा मामला जिला के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर टोला से अनूपपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप से लगे सुरसा टोला बड़े तालाब का हैं जहां की जमीन पर अज्ञात लोगों के द्वारा बिना किसी परमिशन के निर्माण कार्य पिछले तीन महीने से किया जा रहा हैं,इस निर्माण कार्य के लिए किसी भी तरह की कोई परमिशन नहीं ली गई हैं,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य पूरी तरह से अवैध है जिसे पेटी कांट्रेक्टर रायपुर निवासी कोई व्यक्ति बना रहा हैं किसके कहने पर उसने निर्माण कार्य शुरु किया यह तो वही बता सकता हैं पूछताछ में।

डिंडोरी जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम जब बीते दिनों सुरसा टोला मौके पर पहुंची तो पेट्रोल पंप संचालक से अवैध निर्माण से संबंधित जानकारी लेनी चाही लेकिन कोई उचित जवाब नहीं मिला।इसके बाद विभाग द्वारा बजाग एसडीएम रामबाबू देवांगन को अग्रिम कारवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा हैं। जिससे अवैध निर्माण कार्य में न सिर्फ रोक लग सके बल्कि अवैध निर्माण को तालाब की जमीन से हटाया भी जा सके। हालांकि बिना मिली भगत के अवैध निर्माण का खेल नहीं किया जा सकता हैं,इसी लिए संभावना जताई जा रही है कि इस अवैध निर्माण में कई लोग मिले हो सकते हैं।

पहली बना अवैध निर्माण : आखिर कौन व्यक्ति है जो सुरसा टोला तालाब की जमीन पर बगैर परमिशन महीनों से अवैध निर्माण कर रहा हैं,किसकी शह पर यह काम किया जा रहा है और मंशा क्या है उसकी ? सूत्र बता रहे है कि तालाब किनारे की अवैध निर्माण कर भू माफिया कोई बड़ा होटल या रिसोर्ट बनाने की तैयारी में है ताकि आने वाले दिनों में वह अच्छी खासी इनकम जुटा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे