“दीपक ताम्रकार की कलम से”
सेवाजोहार (डिंडोरी):- कांग्रेस पार्टी द्वारा कई महीनों से मध्यप्रदेश के हर जिले में जिलाध्यक्ष की खोज के लिए जो संगठन सृजन कार्यक्रम चलाया गया था आखिरकार उसे अंतिम रूप देते हुए शनिवार की देर शाम सूची जारी कर दी है।कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई इस सूची में कही खुशी दिखाई दी तो कही ग़म, ग़म डिंडोरी जिले में भी दिखा। जहां सोशल मीडिया में न तो पार्टी पदाधिकारियों ने कोई पोस्ट कर खुशी जाहिर की और न ही विधायक ओमकार सिंह मरकाम को बधाई दी,बल्कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ही डिंडोरी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए। वही डिंडोरी जिला भाजपा के तेज तर्रार आदिवासी नेता महेश धूमकेती के एक बयान से मानो डिंडोरी कांग्रेस में भूचाल ला दिया हैं।
बात सबसे पहले आदिवासी भाजपा नेता महेश धूमकेती की करें तो उनके बयान ने कांग्रेस की नींद ही उड़ा दी हैं,महेश धूमकेती ने कहा कि ओमकार सिंह मरकाम विपक्ष के अच्छे आदिवासी नेता है और राहुल गांधी के सबसे करीब हैं,उन्हें जिला की जनता और लोग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बनता देखना चाहते थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जिला अध्यक्ष बनाकर ओमकार सिंह मरकाम का मोरल डाउन किया है उनका आत्मविश्वास तोड़ा हैं।
वही डिंडोरी के कांग्रेस नेता रामजी साहू ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर आसमान के तारे को जमीन ने फेंकने की गजब की साजिश की गईं,यह कैसा संगठन सृजन अभियान है,जिसने फार्म नहीं भरा उसे जिला अध्यक्ष बना दिया गया,यह संगठन सृजन अभियान नहीं बल्कि संगठन विभाजन अभियान है।
वही कांग्रेस नेता अजय साहू सोशल मीडिया पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट करते है कि डिंडोरी जिला के सभी ब्लाकों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का होगा पुतला दहन,जीतू तेरी क्या हस्ती है ये ओंकार सिंह की बस्ती हैं ,अभी तो शुरुआत है बाकी ब्लॉक भी हैं।
इसी तरह से एक अन्य व्यक्ति राजेश मरावी ने भी सोशल मीडिया में पोस्ट की है कि जिले के लिए सबसे घटिया संगठन सृजन बना,जिसको उपमुख्यमंत्री ,आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में जनता देख रही थी उसे कांग्रेस जिला अध्यक्ष बना दिया गया,गजब की राजनीति है।
दीपचंद गौंड ने पोस्ट कर लिखा है कि कही न कही कोई बड़ी साजिश है,आसमान के ध्रुव तारा को किसने ,,,,,?
कुल मिलाकर विधायक ओमकार सिंह मरकाम को डिंडोरी जिले का कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिली हैं,कांग्रेस पार्टी के भीतर खेमे में आखिर क्या चल रहा है यह तो समय बताएगा लेकिन डिंडोरी जिला में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में पार्टी के इस फैसले पर विरोध देखा का रहा है जो जल्द सड़कों में भी दिखाई देने वाला हैं,,,आने वाले दिनों में यह कांग्रेस पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।