Thursday, October 16, 2025

डिंडोरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष की नियुक्ति से दुखी होकर संतोष मरकाम ने दिया इस्तीफा,कांग्रेस पार्टी में मची खलबली!

दीपक ताम्रकार की कलम से

सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी से एक बहुत बड़ी ख़बर सामने आ रही हैं,जानकारी मिल रही है कि समनापुर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मरकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा हैं।

संतोष मरकाम जिला कांग्रेस के वे नेता है जो विधायक ओमकार सिंह मरकाम के साथ हर स्थिति परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे,हर आयोजन,आंदोलन,प्रदर्शन में संतोष मरकाम की भूमिका कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करती थी,लेकिन हाल में ही हुए कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान में पार्टी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से निर्णय लिए जाने से नाराज व दुखी होकर समनापुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मरकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसका पत्र भी अब तेजी से वायरल हो रहा हैं।

संतोष मरकाम ने यह इस्तीफा मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नाम लिखा हैं,इस इस्तीफा में संतोष मरकाम ने उल्लेख किया है कि डिंडोरी जिले में संगठन सृजन अभियान में 15 दावेदार थे,रायशुमारी में एक भी कार्यकर्ताओं ने नहीं कहा कि ओमकार सिंह मरकाम को जिला अध्यक्ष बनाया जाए। ओमकार सिंह मरकाम ने आवेदन एवं दावेदारी भी नहीं किए तथा समस्या कार्यकर्ताओं की आपसी सहमति कुछ ओर था। राहुल गांधी ने साफ कहा था कि कार्यकर्ताओं से ही पूछ जाएगा लेकिन यहां एक भी कार्यकर्ताओं के बगैर सहमति के एक राष्ट्रीय नेता एवं वर्तमान विधायक को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर दिया गया। जो राहुल गांधी के साथ धोखा किया गया हैं,जिस कारण में अपने ब्लॉक अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे रहा हूं,वे बगैर किसी पद के पार्टी की सेवा करता रहूंगा।मुझ आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष समनापुर विधानसभा क्षेत्र डिंडोरी 104 का त्याग पत्र स्वीकार करें।

आपको बता दे कि डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक ओमकार सिंह मरकाम अगर लगातार जीतते आ रहे है तो उसमें समनापुर ब्लॉक अध्यक्ष का अहम योगदान रहा हैं ऐसे में संतोष मरकाम की नाराजगी का खामियाजा आने वाले समय में पार्टी और कैंडिडेट दोनों को उठाना पड़ सकता हैं।

वही सूत्रों से मिलकर जानकारी के अनुसार ओमकार सिंह मरकाम को डिंडोरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर खेमे में कई नाराज लोग ऐसे भी है जो जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं,जिससे पार्टी बैकफुट पर नजर आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे