मंडला से वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र यादव की रिपोर्ट
सेवाजोहार (मंडला) : देश और दुनियां मे सोशल मीडिया का जमाना है ..हैरत अगेज कर देने वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया मे दिखाई और सुनाई देते है ..कुछ वीडियो तो ऐसे होते है जो की अनोखे और चर्चा का विषय बने होते है ऐसा ही ताजा मामला मण्डला जिले क़े बबलिया गाँव का है जहाँ एक किसान रतीराम नरेती क़े घर पर मुर्गी क़े अंडों से 2 पैर नहीं 4 पैरों वाली मुर्गी क़े चूजे ने जन्म लिया है ..जैसे ही लोगो को इसकी जानकारी लगी लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी ..क्युकी अब तक लोगो ने दो पैर वाला मुर्गा या मुर्गी देखी थी लेकिन यह घटना लोगो को आश्चर्य जनक लगी ..इसे देखने पहले स्थानीय लोग पहुंचे और कुछ देर बाद आस पास गाँव क़े लोग इकट्टा होने लगे ।
क़हा जाता है यह एक दुर्लभ आनुवंशिक विकृति है ..जिससे अतरिक्त अंग विकसित हो जाते है सामान्य तौर पर ऐसी मुर्गियां सामान्य जीवन नहीं ज़ी पाती लेकिन इस मुर्गी क़े चूजा पूरी तरह स्वास्थ्य है ..
अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ..