सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र में अझवार गांव में मवेशियों से भरे दो वाहनों को सुबह ग्रामीणों ने देखा। इन वाहनों में से एक वाहन क्रमांक MP 52 ZA 9139 ग्रामीण के घर के बाहर बनी बाउंड्री वाल में जा घुसा, जबकि दूसरा वाहन MP 19 ZL 5329 नजदीक मैदान में खड़ा दिखाई दिया। जिसमें बड़ी संख्या में मवेशी (पड़ा) भरे हुए थे,संख्या कितनी है अभी साफ नहीं हैं,वही दोनों वाहनों के चालक रात में ही वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए।
आशंका और घटना की जानकारी
ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि यह घटना देर रात की रही होगी, जिसमें दोनों वाहनों में बड़ी संख्या में मवेशी भरे हुए थे जो नेवसा के रास्ते जबलपुर जा रहे होंगे और किसी घटना का शिकार हुए हैं। सूत्रों की माने तो यह मवेशी जबलपुर कटने के लिए ले जाए जा रहे थे, लेकिन ग्राम अझवार में हादसे का शिकार हो गए।
ग्रामीणों की सूचना और पुलिस की अनुपस्थिति
ग्रामीणों के द्वारा शाहपुर पुलिस को सूचना दी गई या नहीं इसका पता अभी चल नहीं सका है, क्योंकि घटना स्थल पर शाहपुर पुलिस नहीं पहुंच पाई है। घटना के बाद से ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं और वे इस घटना की जांच की मांग कर रहे हैं।
मवेशियों की स्थिति और पशु तस्करी की आशंका
इस हादसे में कुछ मवेशियों के घायल होने की भी सूचना है। वाहन में जिस तरह से मवेशियों को ठूस-ठूस कर भरा गया है, उससे यह प्रतीत होता है कि पशु तस्कर किसी बड़े साजिश की फिराक में मवेशियों को अपने ठिकाने ले जाने की जुगत में रहे हैं। लेकिन घटना से उनका काम की रुक गया है।
कार्रवाई की आवश्यकता
इस मामले में पुलिस और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। मवेशियों की स्थिति का पता लगाना और पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करना आवश्यक है। इसके अलावा, यह भी पता लगाना चाहिए कि मवेशियों को कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था।
पुलिस की भूमिका
पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और पशु तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस को यह भी पता लगाना चाहिए कि यह पशु तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क तो नहीं है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
डिंडोरी जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र में मवेशियों से भरे दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और पशु तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा, मवेशियों की स्थिति का पता लगाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना भी आवश्यक है।